भारत-UAE में नहीं इस देश में होगा IPL 2022, BCCI को मिला बड़ा ऑफर!
Advertisement
trendingNow11079864

भारत-UAE में नहीं इस देश में होगा IPL 2022, BCCI को मिला बड़ा ऑफर!

इस सीजन से IPL में अब 10 टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. BCCI ने अपनी 10 IPL फ्रेंचाइजियों को सूचित किया था कि 20 फरवरी के आसपास आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा.

भारत-UAE में नहीं इस देश में होगा IPL 2022, BCCI को मिला बड़ा ऑफर!

नई दिल्ली: IPL 2022 का सीजन बेहद खास होने वाला है. इस सीजन से IPL में अब 10 टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. BCCI द्वारा अगले महीने के अंत में IPL के 15वें सीजन के आयोजन स्थल की घोषणा करने से पहले, साउथ अफ्रीका ने BCCI को IPL की मेजबानी का प्रस्ताव भेजा है.

इस देश में होगा IPL का आयोजन! 

BCCI ने अपनी 10 IPL फ्रेंचाइजियों को सूचित किया था कि 20 फरवरी के आसपास आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें भारत सबसे आगे है. उसके बाद कोरोना महामारी को देखते हुए UAE और दक्षिण अफ्रीका को भी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में बिना किसी बायो-बबल में बिना कोई संक्रमित मामले के सीरीज का समापन किया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने देश के दौरे का आयोजन करने के लिए और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) में विश्वास दिखाने के लिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह और भारतीय को धन्यवाद दिया.

UAE की तुलना में काफी सस्ता होटल शुल्क

क्रिकबज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के बीच उन जगहों पर विशेष जोर देने के साथ चर्चा चल रही है, जिसके लिए फ्रेंचाइजी के खचरें में कटौती या न्यूनतम हवाई यात्रा नहीं होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने कथित तौर पर यह भी आश्वासन दिया है कि दक्षिण अफ्रीका में होटल शुल्क UAE की तुलना में काफी सस्ता होगा.

ड्राइविंग दूरी के भीतर 4 क्रिकेट स्टेडियम

रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने राजधानी शहर में टीमों के बालो बबल वातावरण के साथ, जोहानिसबर्ग और उसके आसपास के चार केंद्रों में मैचों की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है. चार स्थान - वांडरर्स स्टेडियम (जोहानिसबर्ग), सेंचुरियन पार्क (प्रिटोरिया), विलोमूर पार्क (बेनोनी) और सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम (पोटचेफस्ट्रूम) हैं और यह एक-दूसरे से ड्राइविंग दूरी के भीतर हैं.

इस बार IPL में 74 मैच शामिल होंगे

रिपोर्ट के अनुसार, यह देखते हुए कि IPL का 15वां संस्करण 10 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें पिछले साल 60 मैचों के मुकाबले 74 मैच  शामिल होंगे, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने यह भी प्रस्तावित किया था कि लीग का एक हिस्सा केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम और पास के पार्ल मैदान में खेला जा सकता है. साउथ अफ्रीका ने 2009 में आठ स्थानों पर IPL की मेजबानी की थी, लेकिन तब कोई कोविड-19 चिंता का विषय नहीं था.

Trending news