IPL 2023 Auction: इस प्लेयर पर बड़ा दांव चल सकती है धोनी की CSK, दिला चुका है T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow11492991

IPL 2023 Auction: इस प्लेयर पर बड़ा दांव चल सकती है धोनी की CSK, दिला चुका है T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में आईपीएल 2023 ऑक्शन में CSK टीम इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर पर बड़ा दांव लगा सकती है. 

Twitter

IPL 2023: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. आईपीएल में दुनिया का हर एक क्रिकेटर खेलना चाहता है. आईपीएल में खेलकर कई क्रिकेटर्स ने करियर बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन पिछले सीजन टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रॉवो भी संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में CSK टीम मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के एक खतरनाक ऑलराउंडर पर दांव लगाना चाहेगी. IPL 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित की जाएगी. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 

इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव 

आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर सैम कुरेन को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. सैम कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. वहीं, वह पहले भी CSK टीम की तरफ से खेल चुके हैं. हाल के समय में सैम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. CSK टीम ने उन्हें साल 2020 में 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

इतनी है प्राइज मनी 

CSK टीम हमेशा से ही अपने पुराने प्लेयर्स को टीम में लाने के लिए जानी जाती है. जब ड्वेन ब्रॉवो ने संन्यास लिया. उसके बाद उन्हें बॉलिंग कोच के रूप में चुन लिया गया. टी20 क्रिकेट में सैम कुरेन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. सैम कुरेन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. उन्होंने आईपीएल के 32 मैचों में 337 रन बनाए हैं. 

इंग्लैंड को दिलाया टी20 वर्ल्ड कप 

सैम कुरेन (Sam Curran) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 13 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड मिला. उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. सैम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. वह पहले धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. ऐसे में उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आ सकता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news