Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली है. उसने रविवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई को इस सीजन में पहली जीत मिली है.
Trending Photos
MI vs DC IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली है. उसने रविवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को पहली जीत मिली है.
रोमारियो की पारी पड़ गई भारी
रोमारियो शेफर्ड ने मुंबई के लिए 20वें ओवर में 32 रन बनाए थे. उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद पर तूफानी पारी खेली. रोमारियो ने आखिरी ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगाए थे. उनके यही रन दिल्ली की टीम पर भारी पड़ गए और वह 29 रन से हार से गई.
ये भी पढ़ें: इन दो प्लेयर के साथ रूम शेयर नहीं करना चाहते रोहित शर्मा, जानें कारण
स्टब्स और पृथ्वी नहीं दिला पाए जीत
दिल्ली के लिए 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और ट्रिस्टन स्टब्स ने गजब की बल्लेबाजी की. दोनों ने टीम को मैच में बनाए रखा. हालांकि, इन दोनों की मेहनत काम नहीं आई है और दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. पृथ्वी शॉ ने 40 गेंद पर 66 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. स्टब्स 25 गेंद पर 71 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा दिल्ली को कोई और बड़े 50 रन के पार नहीं जा सका. अभिषेक पोरेल ने 31 गेंद पर जरूर 41 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 132.26 का ही रहा. उन्होंने क्रीज पर टिकने के बाद अपना विकेट गंवा दिया.
That feeling of your first win of the season
A blockbuster batting and a collective bowling performance help Mumbai Indians get off the mark in #TATAIPL 2024 on a special day at home
Scorecard https://t.co/Ou3aGjpb7P #TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/5UfqRnNxj4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
वॉर्नर-पंत फेल, बुमराह सुपरहिट
दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वॉर्नर 8 गेंद पर 10 और पंत 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर पटेल ने 8, ललित यादव ने 3 और झाए रिचर्डसन ने 2 रन बनाए. कुमार कुशाग्र खाता नहीं खोल पाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में अंतर पैदा किया. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी गेंदों पर दिल्ली के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. गेराल्ड कोएत्जी ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड को 1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और टाइगर ने की IPL प्लेऑफ की भविष्यवाणी, जानें टीमों के नाम
रोहित ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत
इससे पहले मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर विस्फोटक शुरुआत दिलाई. मुंबई ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए थे. रोहित और किशन ने पहले विकेट के लिए 42 गेंद पर 80 रन की साझेदारी की. किशन 23 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. वह 27 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. हिटमैन ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. दोनों को अक्षर पटेल ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल पाए. तिलक वर्मा ने 6 रन बनाए.
On Display: The Romario Shepherd show at the Wankhede
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia #TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/H63bfwm51J
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
ये भी पढ़ें: MI vs DC: मुंबई ने मचाई तबाही...डेथ ओवर्स में ठोके 96 रन, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, रिंकू सिंह से आगे निकले रोमारियो
डेविड और स्टब्स ने मचाया गदर
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद पर 39 रन बनाए. उनकी धीमी पारी के कारण ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी. हार्दिक के आउट होते ही सबकुछ बदल गया. टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की. डेविड 21 गेंद पर 45 और शेफर्ड 10 गेंद पर 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे. मुंबई ने आखिरी 5 ओवर में 96 रन बनाए. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और एनरिच नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए. खलील अहमद को 1 सफलता मिली.