IPL 2024 Points Table: लखनऊ से हार के बाद RCB को तगड़ा झटका, टॉप-4 में केएल राहुल की टीम, देखें पॉइंट्स टेबल
Advertisement
trendingNow12186731

IPL 2024 Points Table: लखनऊ से हार के बाद RCB को तगड़ा झटका, टॉप-4 में केएल राहुल की टीम, देखें पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2024 के 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. लखनऊ टॉप-4 में पहुंच गई है, जबकि RCB को तगड़ा झटका लगा है.

IPL 2024 Points Table: लखनऊ से हार के बाद RCB को तगड़ा झटका, टॉप-4 में केएल राहुल की टीम, देखें पॉइंट्स टेबल

IPL Points Table: आईपीएल 2024 में 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में हुआ यह मैच लखनऊ ने 28 रन से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पोइनीस टेबल में टॉप-4 में शामिल हो गई है, जबकि RCB को हार का नुकसान हुआ है और टीम पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे पहुंची गई है. चलिए जानते हैं, 15 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल कैसी है, कौन टॉप पर है और कौन सबसे फिसड्डी.

टॉप-4 में ये टीमें

15 मैचों के बाद टॉप-4 में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंकों (3 मैच - 3 जीत) के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं, कोलकाता के 4 अंक (2 मैच - 2 जीत) हैं और टीम दूसरे नंबर पर है. तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. चेन्नई के 4 अंक (3 मैच - 2 जीत, 1 हार) हैं, RCB को हराकर लखनऊ की टीम को फायदा हुआ है और वह चौथे पायदान पर पहुंच गई है. टीम के 4 अंक (3 मैच - 2 जीत, 1 हार) हैं.

RCB को हुआ नुकसान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ से हार के बाद झटका लगा है. टीम पॉइंट्स टेबल में 2 अंक (4 मैच - 1 जीत, 3 हार) के साथ 9वें नंबर पर है. गुजरात टाइटंस की टीम 4 अंक (3 मैच - 2 जीत, 1 हार) के साथ 5वें नंबर पर है. छठे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. हैदराबाद के 2 अंक (3 मैच - 1 जीत, 2 हार) हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें क्रमश: सातवें और आठवें नंबर पर है. दोनों टीमों के 2-2 (3 मैच - 1 जीत, 2 हार) अंक हैं.

मुंबई इंडियंस की हालत खस्ता

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अब तक आईपीएल 2024 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई की टीम अब तक खेले 3 मैचों (3 मैच - 0 जीत, 3 हार) में से एक भी मैच जीत नहीं पाई है. गुजरात टाइटंस ने मुंबई को पहले मैच में हराया था, इसके बाद से टीम लगातार हार रही है. हैदराबाद ने दूसरे मैच में मुंबई को रौंदा और तीसरे मैच में राजस्थान की टीम से शमर्नाक हार झेलनी पड़ी. मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. टीम का खता ही नहीं खुला है.

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीते हारे टाई बेनतीजा पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 0 0 6 +1.249
कोलकाता नाइटराइडर्स 2 2 0 0 0 4 +1.047
चेन्नई सुपर किंग्स 3 2 1 0 0 4 +0.976
लखनऊ सुपर जायंट्स 3 2 1 0 0 4 +0.483
गुजरात टाइटंस 3 2 1 0 0 4 -0.738
सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 0 0 2 +0.204
दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 0 0 2 -0.016
पंजाब किंग्स 3 1 2 0 0 2 -0.337
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 1 3 0 0 2 -0.876
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.423

Trending news