ISPL 2024: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 6 मार्च से शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर टूर्नामेंट की हर डिटेल
Advertisement
trendingNow12142014

ISPL 2024: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 6 मार्च से शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर टूर्नामेंट की हर डिटेल

गली क्रिकेट की तर्ज पर 6 मार्च से इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL-2024) की शुरुआत हो रही है. यह टूर्नामनेट टेनिस बॉल से खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि यह 10 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा.

ISPL 2024: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 6 मार्च से शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर टूर्नामेंट की हर डिटेल

ISPL 2024 Teams, Squad and Schedule: भारत में क्रिकेट टूर्नामेंट्स का जबरदस्त क्रेज है. इसी महीने की 22 तारीख से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2024) की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही फैंस के रोमांच को बढ़ाने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की शुरुआत 6 मार्च से होने जा रही है. टेनिस बॉल से 10 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत प्रदर्शनी मैच के साथ होगी.

प्रदर्शनी मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

6 मार्च को प्रदर्शनी मुकाबले में भी कई दिग्गज एक्टर और इंटरनेशनल क्रिकेटर शामिल होंगे. इसमें सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, मुनव्वर फारुकी, मुनाफ पटेल, कुणाल खेमू, इरफान पठान, सिद्धांत चतुर्वेदी, यूसुफ पठान, प्रतीक बब्बर, प्रवीण कुमार, राम चरण, नमन ओझा, सूर्या, स्टुअर्ट बिन्नी, गौरव तनेजा, सुरेश रैना, एल्विश यादव, युजवेंद्र चहल, रियाज़ अली और रॉबिन उथप्पा का नाम शामिल है. यह मैच खिलाड़ी-11 vs मास्टर्स-11 के बीच होना है. एक तरफ क्रिकेट के दिग्गज होंगे तो वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड के दिग्गज होंगे.

6 टीमों के बीच होगी खिताब जीतने की जंग

इस टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन में छह टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में खेले जाएंगे. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) 6 मार्च को शुरू होगा और 15 मार्च को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 18 मैचों में खेले जाएंगे. बैंगलोर स्ट्राइकर्स, चेन्नई सिंघम्स, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद, माझी मुंबई, श्रीनगर के वीर और कोलकाता के टाइगर्स टीमें शामिल होंगी. आईएसपीएल 2024 शेड्यूल के अनुसार, प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक बार अन्य पांच टीमों से मुकाबला करेगी. सभी 15 लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल के विजेता 15 मार्च को आईएसपीएल 2024 फाइनल में भिड़ेंगे.

बॉलीवुड सितारे हैं को-ओनर 

कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फिल्मी सितारे आईएसपीएल से जुड़े हुए हैं. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आईएसपीएल की कोर कमेटी का सदस्य नामित किया गया है, जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री टी10 लीग के चीफ मेंटोर बनाया गया है. अमिताभ बच्चन (मुंबई), अक्षय कुमार (श्रीनगर), ऋतिक रोशन (बेंगलुरु), राम चरण (हैदराबाद), सूर्या शिवकुमार (चेन्नई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (कोलकाता) कुछ भारतीय फिल्म सुपरस्टार हैं, जो आईएसपीएल टीमों के को-ओनर हैं.

फरवरी में हुआ था ऑक्शन 

पहली बार आईएसपीएल ऑक्शन 25 फरवरी को आयोजित हुआ था, जहां 350 खिलाड़ियों के पूल में से टीमों ने 96 खिलाड़ियों को खरीदा. चयनित खिलाड़ियों पर कुल 4.91 करोड़ रुपये खर्च किए गए. अभिषेक कुमार डलहोर आईएसपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें माझी मुंबई टीम ने उन्हें 27 लाख रुपये में खरीदा. U19 केटेगरी में उजैर शेख सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कोलकाता के टाइगर्स ने 5.8 लाख रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा.

भारत में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2024 कहां लाइव देखें?

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2024 का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स 5 और उनके संबंधित एचडी टीवी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, ISPL 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर होगी.

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल

6 मार्च : प्रदर्शनी मैच - खिलाड़ी 11 vs मास्टर्स 11, श्रीनगर के वीर vs माझी मुंबई
श्रीनगर के वीर vs माझी मुंबई - शाम 7:00 बजे

7 मार्च: चेन्नई सिंघम vs टाइगर्स ऑफ़ कोलकाता - शाम 5:00 बजे
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद vs बैंगलोर स्ट्राइकर्स - शाम 7:30 बजे

8 मार्च: चेन्नई सिंघम vs बैंगलोर स्ट्राइकर्स - शाम 5:00 बजे
टाइगर्स ऑफ कोलकाता vs माझी मुंबई - शाम 7:30 बजे

9 मार्च: फाल्कन राइजर्स हैदराबाद vs माझी मुंबई - शाम 5:00 बजे
बैंगलोर स्ट्राइकर्स vs श्रीनगर के वीर - शाम 7:30 बजे

10 मार्च: माझी मुंबई vs चेन्नई सिंघम - शाम 5:00 बजे
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद vs टाइगर्स ऑफ कोलकाता - शाम 7:30 बजे

11 मार्च: टाइगर्स ऑफ़ कोलकाता vs बैंगलोर स्ट्राइकर्स - शाम 5:00 बजे
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद vs श्रीनगर के वीर - शाम 7:30 बजे

12 मार्च: श्रीनगर के वीर vs चेन्नई सिंघम - शाम 5:00 बजे
बैंगलोर स्ट्राइकर्स vs माझी मुंबई - शाम 7:30 बजे

13 मार्च: श्रीनगर के वीर vs टाइगर्स ऑफ़ कोलकाता - शाम 5:00 बजे
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सिंघम - शाम 7:30 बजे

14 मार्च: सेमीफ़ाइनल 1 - शाम 5:00 बजे
सेमीफ़ाइनल 2 - शाम 7:30 बजे

15 मार्च: आईएसपीएल 2024 फाइनल - शाम 5:00 बजे

टीमों का स्क्वाड

बैंगलोर स्ट्राइकर्स: सरोज परमानिक, आशिक अली शम्सू, शारिक यासिर, पर्व लांबा, आकाश गौतम, राहुल बघेल, प्रज्ज्वल सोमवंशी, कुलविंदर सिंह, हरीश कुमार केके, मंसूर केएल, बंटी पटेल, अंकुर सिंह, अजीत मोहिते, थॉमस दास , सुनील चावड़ी, बिलाल राजपूत.

चेन्नई सिंघम: हरीश परमार, वेदांत मयेकर, संजय कनोज्जिया, सागर अली, दिलीप बिंजवा, पंकज पटेल, फरहत अहमद, फरमान खान, आर थविथ कुमार, वी. विग्नेश, केतन म्हात्रे, बब्लू पाटिल, सुमीत ढेकाले, अनिकेत सनप, राजदीप जड़ेजा , विश्वनाथ जाधव.

फाल्कन राइजर्स हैदराबाद: सी. ढिलिप रंजन, अनुराग सरशार, जगत सरकार, उबैद बशीर, इरफान पटेल, फुरकान खान, वरुण कुमार, यासर अरफथ, विवेक मोहनन, कृष्णा सातपुते, नितिन माटुंगे.

माझी मुंबई: अहमद फैयाज, रवि गुप्ता, दीपक कुमार लिंबू, अभिषेक कुमार डलहोर, डेविड गोगोई, अक्षय पाटिल, बशरत हुसैन वानी, रविराज अहिरे, श्रेयस इंदुलकर, मुरली ए, सैयद सलमान, अजाज कुरेशी, योगेश पेनकर, विजय पावले, अशरफ खान ,कृष्णा पवार.

श्रीनगर के वीर: कविनराम रमेशबाबू, रोहित यादव, मोहम्मद नदीम, लोकेश लोकेश, विनीत टोडकर, नवनीत परिहार, आदित्य बब्बर, दीपक डोगरा, अहमद अस्करी, सुमेश बी, ओंकार देसाई, ऐश्वर्य सुर्वे, प्रीतम बारी, राजेश सॉर्टे, भूषण गोले, तनीश नायक.

कोलकाता के टाइगर्स: शिवम कुमार, उजैर शेख, प्रितपाल सिंह, मुन्ना शेख, अखिल सिंह, जोंटी सरकार, राजू मुखिया, बब्बू राणा, शिवम कंबोज, फरदीन काजी, रजत मुंधे, सागर भंडारी, भावेश पवार, आर बाला चंद्रन, प्रदीप पाटिल , प्रथमेश पवार.

Trending news