आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) से पहले वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का इंटरव्यू लिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) शादी के बाद पहली बार एकसाथ विदेशी दौरे पर हैं. ये सेलिब्रिटी कपल फिलहाल इंग्लैंड (England) के साउथैम्पटन (Southampton) में मौजूद हैं, जहां आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेला जाना है.
फाइनल मैच से पहले जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) खिलाड़ियों का इंटरव्यू ले रही है. ऐसे में उन्हें बुमराह का भी इंटरव्यू लेना पड़ा.
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) का इंटरव्यू शेयर किया है. इस इंटरव्यू में संजना गणेशन अपने पति जसप्रीत बुमराह से तस्वीरों के जरिए उनकी जिंदगी की यादों को दोबारा याद करने का मौका देती हैं.
Playing with his sister, starring in school cricket and ‘the best day’ of his life.@SanjanaGanesan takes @Jaspritbumrah93 through some Insta Memories before the #WTC21 Final pic.twitter.com/k8FKUxgQJI
— ICC (@ICC) June 17, 2021
इस इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) दोनों मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि संजना इस बातचीत में काफी प्रोफेशनल तरीके से बात करने की कोशिश कर रही है और ये ही बात फैंस को खूब भा रही है. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते पति-पत्नी की जुगलबंदी वाला ये इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
बता दें कि संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) इस वक्त कहां हैं और आजकल क्या कर रही हैं? तो बता दें कि वो भी इंग्लैंड (England) में ही मौजूद हैं, लेकिन वहां छुट्टियां मनाने नहीं गई हैं. संजना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा है. इस मुकाबले के दौरान वो एंकरिंग करती हुई नजर आएंगी.