टी20 क्रिकेट में बुमराह का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला चहल का ये विराट रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11021825

टी20 क्रिकेट में बुमराह का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला चहल का ये विराट रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिए इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं.

Jasprit Bumrah

दुबई: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिए इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं.

बुमराह का बड़ा कारनामा

जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के मार्क वाट को 18वें ओवर में आउट करके यह रिकॉर्ड हासिल किया. इससे पहले भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 49 मैचों में 63 विकेट लिए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 और रविंद्र जडेजा के 54 मैचों में 43 विकेट हैं.

टीम इंडिया के तूफान में उड़ा स्कॉटलैंड

मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के कहर के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ऐसा गदर मचाया, जिससे टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के एकतरफा मैच में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से रौंद दिया. भारत ने 81 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से स्कॉटलैंड को मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 86 रनों का टारगेट मिला था.

केएल राहुल ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए

भारत को अफगानिस्तान से बेहतर रनरेट करने के लिए 7.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन भारत ने इस टारगेट को 6.3 ओवर में ही चेज कर लिया. 86 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 89 रन ठोक दिए. भारत के लिए केएल राहुल ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोक दिए.  

रोहित शर्मा और राहुल ने मचाया गदर

रोहित शर्मा और राहुल ने 30 गेंदों में 70 रनों की एक बार फिर बेहतरीन साझेदारी की. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडली व्हील और मार्क वाट ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने धुंआधार शुरुआत की. रोहित और राहुल ने मिलकर शुरू के ओवरों में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. इस दौरान, दोनों बल्लेबाज चौके-छक्के की बारिश कर रहे थे. इस बीच, भारत का स्कोर 4.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंच गया.  

6.3 ओवर में ठोके 89 रन

रोहित पांच चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, राहुल ने जलवा दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन भारत को मैच जीताने से पहले राहुल छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान पावरप्ले में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. कप्तान विराट (2) और सूर्यकुमार यादव (6) के रनों के बदौलत भारत ने 2 विकेट गंवाकर 89 रन बनाकर मैच में एक आसान जीत दर्ज की. 

Trending news