Asia Cup 2023: जवागल श्रीनाथ ने रचा इतिहास, भारत के लिए बना दिया ये महारिकॉर्ड
Advertisement

Asia Cup 2023: जवागल श्रीनाथ ने रचा इतिहास, भारत के लिए बना दिया ये महारिकॉर्ड

IND vs NEP: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. श्रीनाथ ने वनडे में 300 से अधिक विकेट लिए हैं. श्रीनाथ ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच खेला. 

Asia Cup 2023: जवागल श्रीनाथ ने रचा इतिहास, भारत के लिए बना दिया ये महारिकॉर्ड

Asia Cup 2023 News: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और ICC के मौजूदा मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने एशिया कप 2023 में भारत के लिए इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने सोमवार को पल्लेकले में नेपाल के खिलाफ भारत के एशिया कप 2023 मैच के दौरान ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) मैच रेफरी के रूप में इतिहास रच दिया है. जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए एक महारिकॉर्ड बना दिया है. भारत के जवागल श्रीनाथ ने बतौर आईसीसी मैच रेफरी अपने 250 वनडे इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं. 

जवागल श्रीनाथ ने रचा इतिहास

श्रीनाथ रंजन मदुगले, क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो के बाद भारत के जवागल श्रीनाथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे आईसीसी मैच रेफरी बन गए हैं. श्रीनाथ ने आईसीसी से कहा, ‘एक मैच रेफरी के रूप में इस मुकाम तक पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे यह काम करते हुए 17 साल हो गए हैं और यह अविश्वसनीय है कि मैंने अब तक जितने वनडे मैच खेले हैं, उससे कहीं अधिक में अधिकारी की भूमिका निभाई है. मुझे अभी भी खेल से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है. मैंने 2006 में कोलंबो में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में मैच रेफरी के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से मैंने शानदार समय बिताया है. मैं आने वाले वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा.’

fallback

भारत के लिए बना दिया ये महारिकॉर्ड 

जवागल श्रीनाथ साल 2006 में आईसीसी मैच रेफरी बने और तब से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2009 और 2013) और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2012, 2014, 2016 और 2021) में मैच अधिकारी की भूमिका निभाई है. उन्होंने इसके अलावा 65 टेस्ट, 118 पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय और 16 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी रेफरी की भूमिका निभाई की है. श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट में 236 और 219 वनडे में 315 विकेट लिए है.

क्यों हैं जवागल श्रीनाथ सर्वश्रेष्ठ?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. श्रीनाथ ने वनडे में 300 से अधिक विकेट लिए हैं. श्रीनाथ ने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच खेला. उन्होंने जयचमराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर से इंस्ट्यूमेंटल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 1999 में श्रीनाथ को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मौजूदा समय में जवागल श्रीनाथ आईसीसी के सबसे प्रतिष्ठित मैच रेफरी माने जाते हैं.

fallback

पहले ही रणजी मैच में हैट्रिक

जवागल श्रीनाथ के नाम पर अपने पहले ही रणजी ट्रॉफी मैच में हैट्रिक लगाकर प्रथम श्रेणी डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है. दुनिया में 3 ही गेंदबाज ये कारनामा कर पाए हैं. वर्ष 1989 में हैदराबाद के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए श्रीनाथ ने ये करिश्मा किया था. वे ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. श्रीनाथ ने 229 वनडे मैच में 315 विकेट अपने करियर में लिए थे, जो आज भी किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. वनडे में वे आज भी अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद विकेट के लिहाज से दूसरे नंबर के भारतीय गेंदबाज हैं. कुंबले के नाम पर 269 मैच में 334 विकेट हैं. 67 टेस्ट मैच में 236 विकेट लेने वाले श्रीनाथ अपने रिटायरमेंट के समय कपिल देव (Kapil Dev) के बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर के तेज गेंदबाज थे. बाद में जहीर खान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

4 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेले

जवागल श्रीनाथ ने अपने करियर में 4 आईसीसी वनडे विश्व कप खेले. वर्ष 1992, 1996, 1999 और 2003 में खेले इन विश्व कप में श्रीनाथ के नाम पर 44 विकेट दर्ज हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज के सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है. बाद में जहीर खान ने भी 44 विकेट पूरे कर उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन तोड़ नहीं पाए. श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1999 के कोलकाता टेस्ट मैच में 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे, जो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल तीसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. श्रीनाथ ने वर्ष 1996 के अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में गेंदबाजी करते हुए 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम को सिर्फ 105 रन पर आउट कर दिया था. श्रीनाथ ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

Trending news