पाकिस्तान को झटका, न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए तेज गेंदबाज जुनैद खान
Advertisement

पाकिस्तान को झटका, न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए तेज गेंदबाज जुनैद खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘‘स्कैन में पुष्टि हो गयी है कि उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया है जिसको ठीक होने के लिये कम से कम चार हफ्ते के समय की जरूरत है.’ 

जुनैद को कम से कम चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी है. (फाइल फोटो)

कराची: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के दौरे से पहले एक और झटका लगा क्योंकि उसके बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान फ्रेक्चर के कारण इसमें नहीं खेल पाएंगे. जुनैद को कम से कम चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘‘स्कैन में पुष्टि हो गयी है कि उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया है जिसको ठीक होने के लिये कम से कम चार हफ्ते के समय की जरूरत है.’ जुनैद को यह चोट बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइटन्स की ओर से खेलने के दौरान लगी. पाकिस्तान लौटने के बाद उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और स्कैन में दिखा की उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया है.

  1. पाकिस्तान के लगा एक बड़ा झटका

  2. जनैद खान न्यूजीलैंड के दौरे में नहीं लेेंगे हिस्सा 

    फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल पाएेंगे मैच 

यह भी पढ़ें: पंकज आडवाणी ने दो जीत के साथ की शानदार शुरुआत

बता दें, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कहा था कि वह कोहली को आसानी से आउट कर लेंगे. उन्होंने कहा था कि कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस बार भी मैं उन्हें आउट कर दूंगा. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत करते हुए जुनैद ने कहा, '4 मैचों में से 3 बार मैंने कोहली को आउट किया है. वह अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरे खिलाफ खेलते हुए असफल रहे हैं.'

(इनपुट भाषा)

Trending news