KKR vs PBKS: कोलकाता में आई नरेन और सॉल्ट की सुनामी, पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Advertisement
trendingNow12223713

KKR vs PBKS: कोलकाता में आई नरेन और सॉल्ट की सुनामी, पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Sunil Narine Philip Salt: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 42वें मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए.

KKR vs PBKS: कोलकाता में आई नरेन और सॉल्ट की सुनामी, पंजाब किंग्स के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Sunil Narine Philip Salt: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 42वें मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. केकेआर के लिए इस मैच में भी उसके ओपनर बल्लेबाजों ने गदर मचा दिया. फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंद पर 75 और सुनील नरेन ने 32 गेंद पर 71 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रन की पार्टनरशिप की.

पावरप्ले में नरेन-सॉल्ट का पावर

आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सुनील नरेन तीसरे स्थान पर पहुंच गए. इस लिस्ट में टॉप-5 बल्लेबाजों में दो केकेआर के हैं. नरेन ने 177.39 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं. वहीं, फिलिप सॉल्ट ने 175.45 की स्ट्राइक रेट 193 रन बनाए हैं. लिस्ट में पहले स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं. उन्होंने 229.20 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 155.39 की स्ट्राइक रेट 216 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: India's T20 World Cup Squad: कार्तिक से लेकर राहुल तक, इन 5 खिलाड़ियों का टूट सकता है टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना

7 साल का सूखा समाप्त

कोलकाता के लिए 7 साल बाद ओपनर बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की है. यह आईपीएल इतिहास में कोलकाता के लिए ओपनिंग में आठवीं शतकीय साझेदारी है और 2017 के बाद पहली. पिछली बार सुनील नरेन और क्रिस लिन ने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में 105 रन जोड़े थे.

ये भी पढ़ें: ​T20 World Cup: धोनी या गंभीर नहीं...टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा युवराज सिंह का जलवा, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

184* - गौतम गंभीर और क्रिस लिन बनाम गुजरात लायंस, राजकोट, 2017
158 - गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा बनाम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स, पुणे, 2017
152* - गौतम गंभीर और जैक्स कैलिस बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2011
138 - सुनील नरेन और फिल साल्ट बनाम पंजाब किंग्स, कोलकाता, 2024
136 - मनविंदर बिस्ला और जैक्स कैलिस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, चेन्नई, 2012 फाइनल

पठान से आगे निकले नरेन

सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अपने छक्कों की संख्या 88 तक पहुंचा दी. वह टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गए. इस लिस्ट में आंद्रे रसेल टॉप पर हैं. रसेल के खाते में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 201 छक्के हैं. नीतीश राणा ने 106, सुनील नरेन ने 88, यूसुफ पठान ने 85 और रॉबिन उथप्पा ने 85 छक्के लगाए हैं.

आईपीएल में 250 से अधिक टीम का योग

287/3 - SRH vs RCB, बेंगलुरु, 2024
277/3 - SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
272/7 - KKR vs DC, विशाखापत्तनम, 2024
266/7 - SRH vs DC, दिल्ली, 2024
263/5 - RCB vs PWI, बेंगलुरु, 2013
261/6 - KKR vs PBKS, कोलकाता, 2024
262/7 - RCB vs SRH, बेंगलुरु, 2024
257/5 - LSG vs PBKS, मोहाली, 2023.

Trending news