KL Rahul and Athiya Shetty announce relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को उनके बर्थडे पर क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहद खास तोहफा दिया है.
Trending Photos
बेंगलुरू: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बीचों-बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने इश्क का इजहार कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई.
जब से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने दुनिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ते के बारे में ऐलान करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को उनके जन्मदिन की बधाई दी है, कर्नाटक के लोग, खासकर राहुल के फैंस जश्न के मूड में हैं.
केएल राहुल ने अपना प्यार जताने के लिए कू ऐप और इंस्टाग्राम का सहारा लिया. राहुल ने क्रिकेट के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए से कन्नड़ लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. साथ ही, वो वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं.
सोशल मीडिया पर ये ऐलान उन तमाम जश्न की वजह है, क्योंकि अथिया शेट्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी हैं, जो कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले के मुल्की (Mulki) शहर से ताल्लुक रखते हैं. फैंस ने इस खबर का जोरदार स्वागत किया है और जश्न के मूड में हैं. उनके प्रशंसक राहुल और अथिया की और बेहतरीन खबरों का इंतजार कर रहे हैं.