KL Rahul की वजह से इस भारतीय क्रिकेटर के टेस्ट करियर पर लग सकता है ब्रेक
Advertisement
trendingNow1970081

KL Rahul की वजह से इस भारतीय क्रिकेटर के टेस्ट करियर पर लग सकता है ब्रेक

केएल राहुल (KL Rahul) की भारतीय टेस्ट टीम और अपने फॉर्म में शानदार वापसी के बाद टीम इंडिया (Team India) गदगद है, लेकिन एक ऐसा भारतीय क्रिकेटर है जिसके करियर पर राहुल की वजह से ब्रेक लग सकता है.

केएल राहुल (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अंग्रेजों के नाक में दम कर दिया, लेकिन इसकी वजह वो अपनी ही टीम के एक बल्लेबाज के लिए टेंशन का सबब बन गए हैं.

  1. केएल राहुल ने मौके को जमकर भुनाया
  2. लॉर्ड्स टेस्ट में राहुल का शानदार शतक
  3. गिल के करियर पर लग सकता है ब्रेक

केएल राहुल ने मौके को बखूबी भुनाया

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में केएल राहुल (KL Rahul) ने  कुल 244 रन बनाए हैं. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की हर तरफ तरीफ हो रही है. उन्होंने 2019 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी की और इस मौके को जमकर भुनाया. उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
 

fallback

लॉर्ड्स में राहुल का शानदार शतक

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) ने  250 गेंदों में संयम से खेलते हुए 129 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 सिक्स लगाया. राहुल के इस बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने जीत की स्क्रिप्ट लिखी.  राहुल को इस सेंचुरी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने इस स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड में भी अपना नाम लिखा लिया.

 

शुभमन गिल के करियर पर लग सकता है ब्रेक

केएल राहुल (KL Rahul) के बेहतरीन परफॉरमेंस के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की टेंशन बढ़नी लाजमी है, क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम से उनका पत्ता कट सकता है. गौरतलब है कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही गिल चोट के शिकार हो गए और उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा. राहुल के आने से गिल के करियर पर खतरा तो नहीं है लेकिन थोड़ा ब्रेक जरूर लग सकता है.
 

fallback

भारतीय सरजमीं पर फ्लॉप रहे गिल

जब इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत दोरे पर आई थी तब शुभमन गिल (Shubman Gill) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनिंग पार्टनर बने थे, लेकिन उस सीरीज में गिल का बल्ला खामोश रहा. अब टीम इंडिया (Team India) को केएल राहुल (KL Rahul) के सही रिप्लेसमेंट मिल चुका है. ऐसे में गिल का प्लेइंग XI में वापसी मुश्किल है.
 

fallback

Trending news