एबी डिविलियर्स का 'इमोशनल स्ट्रोक', इसलिए डरते रहे दुनियाभर के बॉलर
Advertisement

एबी डिविलियर्स का 'इमोशनल स्ट्रोक', इसलिए डरते रहे दुनियाभर के बॉलर

अपने आक्रामक बैटिंग से दुनिया भर के बॉलरों के बीच खौफ पैदा करने वाले डिविलियर्स वीडियो संदेश जारी कर सबको इमोशनल कर गए. 

क्रिकेट के 'सुपरमैन', 'जेंटलमैन' और 'मिस्टर 360' एबी डिविलियर्स ने लिया संन्यास

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर आते ही दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों के बीच मायूसी छा गई. अपने आक्रामक बैटिंग से दुनिया भर के बॉलरों के बीच खौफ पैदा करने वाले डिविलियर्स वीडियो संदेश जारी कर सबको इमोशनल कर गए. या यूं कहें कि आक्रामक शॉट लगाने वाला बैट्समैन इमोशनल स्ट्रोक जड़कर चला गया. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बॉलरों की धुनाई कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले डिविलियर्स क्यों सबसे आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं, ये उनके रिकॉर्ड्स बताते हैं.

इतना ही नहीं, डिविलियर्स उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिनके फैंस दुनिया भर में हैं. जेंटलमैन आदतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले एबी दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों के दुलारे हैं.

एबी डिविलियर्स का टेस्ट रिकॉर्ड
कुल मैच: 114 
रन: 8765
औसत: 54.51
शतक: 22

एबी डिविलियर्स का वनडे रिकॉर्ड
कुल मैच: 228
रन: 9557
औसत: 53.50
शतक: 25

एबी डिविलियर्स टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 78
रन: 1672
औसत: 26.12
अर्धशतक: 25

Trending news