VIDEO: मैच के बीच में मैदान में घुस आया Komodo Dragon, मच गई खलबली; रोका गया खेल
Advertisement
trendingNow12092789

VIDEO: मैच के बीच में मैदान में घुस आया Komodo Dragon, मच गई खलबली; रोका गया खेल

Sri Lanka vs Afghanistan Test: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी इकलौते टेस्ट मैच में एक अजीबोगरीब घटना हुई. मैच के बीच मैदान में कोमोडो ड्रैगन घुस आया. जैसे ही स्क्रीन पर इस खतरनाक जानवर को देखा गया, खलबली मच गई और मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

VIDEO: मैच के बीच में मैदान में घुस आया Komodo Dragon, मच गई खलबली; रोका गया खेल

Komodo Dragon in Test Match Video: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एकमात्र टेस्ट मैच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन के खेल में एक अजीबोगरीबी घटना हुई. श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान कोमोडो ड्रैगन मैदान में नजर आया. जैसे ही बाउंड्री के पास खड़े अंपायर की नजर उस पर पड़ी. मैच को वहीं रोक दिया गया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद मैच फिर से शुरु हुआ. अफगानिस्तान को 198 रन पर ऑलआउट करने के बाद श्रीलंका ने 100 रन से ऊपर की बढ़त बना ली है. श्रीलंका का स्कोर 300 रन के पार पहुंच चुका है.

लाइव मैच में घुस आया कोमोडो ड्रैगन

श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान मैच के दूसरे दिन कोलंबो में कोमोडो ड्रैगन देखा गया. बाउंड्री लाइन के पास जैसे ही इस जहरीले जानवर को देखा गया. मैच को कुछ देर क लिए रोकना पड़ा. इसके बाद फिर मैच शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब श्रीलंका में ऐसा कुछ हुआ है. कुछ समय पहले एक मैच के दौरान मैदान में सांप देखा गया था.

198 रन पर सिमटा अफगानिस्तान

श्रीलंका ने इस एकमात्र टेस्ट के पहले दिन अफगानिस्तान को पहली पारी में 198 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाये 80 रन बना लिए थे. स्टंप उखड़ने तक दिमुथ करूणारत्ने 42 और निशान मदुशका 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. श्रीलंका की टीम अभी अफगानिस्तान से 118 रन से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए 100 रन से ऊपर की बढ़त बना ली है. 
 
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो (51 रन देकर) के चार विकेट, असिथा फर्नांडो (24 रन देकर) के तीन विकेट और स्पिनर प्रभात जयसूर्या (67 रन देकर) के तीन विकेट की बदौलत श्रीलंका ने मेहमान टीम को पहली पारी में 200 रन के अंदर समेट दिया. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 91 रन की जुझारू पारी खेली. हालांकि, वह अपने दूसरे शतक से चूक गए. उन्होंने 130 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 13 चौके जड़े. यह आठवें टेस्ट में उनका चौथा अर्धशतक है. इनके अलावा नूर अली जदरान ने 31 रन जबकि इकराम अलीखिल और कैस अहमद ने 21-21 रन का योगदान दिया.

 

Trending news