'आप टुक-टुक नहीं कर सकते', बाबर आजम पर भड़का ये दिग्गज, टी20 क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह
Advertisement
trendingNow12295661

'आप टुक-टुक नहीं कर सकते', बाबर आजम पर भड़का ये दिग्गज, टी20 क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विदाई ली है. पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. 

'आप टुक-टुक नहीं कर सकते', बाबर आजम पर भड़का ये दिग्गज, टी20 क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विदाई ली है. पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. पाकिस्तानी टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फजीहत के बाद उसके कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.    

बाबर आजम पर भड़का ये दिग्गज

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इस पर काफी समय से बहस होती आई है. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने बाबर आजम को आईना दिखा दिया है. कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'कप्तान बाबर आजम. मुझे नहीं लगता कि उन्हें टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए. शायद वह एक अच्छे टेस्ट क्रिकेटर है. यह मेरी राय है. सच कहूं तो आप हर समय ये सब टुक-टुक नहीं कर सकते.'

टी20 क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह

कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा, 'बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है.' बता दें कि बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 4145 रन बनाए हैं. लेकिन कृष्णम्माचारी श्रीकांत के मुताबिक इस उपलब्धि की चमक बाबर आजम के कम स्ट्राइक रेट के कारण फीकी पड़ गई है. श्रीकांत को नहीं लगता कि बाबर आजम को टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए.

पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया

बता दें कि पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम की नाबाद 32 रन की पारी से रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के बेमानी ग्रुप मैच में आयरलैंड को तीन विकेट से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी से आयरलैंड को 20 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन ही बनाने दिए. पर आयरलैंड ने भी अपने गेंदबाजों की बदौलत यह लक्ष्य पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण बना दिया जिसने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की. बाबर आजम (34 गेंद 32 रन) अंत तक क्रीज पर रहे जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने पांच गेंद में दो छक्के से नाबाद 13 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

Trending news