CSK vs RR: होमग्राउंड पर चेन्नई की सुपर जीत, राजस्थान को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
Advertisement
trendingNow12244901

CSK vs RR: होमग्राउंड पर चेन्नई की सुपर जीत, राजस्थान को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.

CSK vs RR: होमग्राउंड पर चेन्नई की सुपर जीत, राजस्थान को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
LIVE Blog

IPL 2024 CSK vs RR: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई के होमग्राउंड पर सीजन में लीग राउंड का यह उसका आखिरी मैच था और उसे जीत के साथ यहां लीग राउंड का समापन किया. अब अगर चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे यहां खेलने का मौका मिल सकता है. चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. दूसरी ओर, राजस्थान की 12 मैचों में चौथी हार है. उसके खाते में 12 मुकाबलों में 16 अंक हैं. टीम अगर अपने बाकी बचे 2 में से एक भी मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

मैच राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए. चेन्नई को 142 रन का टारगेट मिला. राजस्थान के लिए रियान पराग ने 35 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने 18 गेंदों पर 28 और यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए. चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह ने 3 और तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए. 142 रन के टारगेट को चेन्नई ने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. उसने 5 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया. चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 18 गेंद पर 27 और डेरेल मिचेल ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए. शिवम दुबे ने 11 गेंद पर 18 और मोईन अली ने 13 गेंद पर 10 रन बनाए. समीर रिजवी 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान के लिए अश्विन ने 2 विकेट लिए.

12 May 2024
19:19 PM

CSK vs RR: चेन्नई की शानदार जीत

समीर रिजवी ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को समाप्त कर दिया. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट एरिया में शानदार चौका लगाया. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम प्लेऑफ की रेस में कायम है. उसके 13 मैचों में अब 14 अंक हो गए. टीम को आखिरी मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. चेन्नई ने 5 विकेट से इस मैच को जीतकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

18:41 PM

CSK vs RR Live: अश्विन ने लिया दुबे का विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथा झटका दिया. उन्होंने 13वें ओवर में शिवम दुबे आउट कर दिया. इस ओवर में दुबे ने उनकी गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया. उसके बाद वह दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. दुबे का कैच रियान पराग ने लिया. उन्होंने 11 गेंद पर 18 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

18:30 PM

IPL 2024 CSK vs RR Live: बर्गर ने लिया मोईन का विकेट

नंद्रे बर्गर ने राजस्थान रॉयल्स को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने 12वें ओवर में मोईन अली को आउट कर दिया. मोईन 13 गेंद पर 10 रन बनाकर आवेश खान को कैच थमा बैठे. राजस्थान ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 27 गेंद पर 23 और शिवम दुबे 1 गेंद पर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

18:22 PM

IPL 2024 CSK vs RR Live: मिचेल को चहल ने किया आउट

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरेल मिचेल को आउट कर दिया. मिचेल 13 गेंद पर 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. चेन्नई ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 24 गेंद पर 22 और मोईन अली 11 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं.

18:05 PM

IPL 2024 CSK vs RR Live: चेन्नई का स्कोर 66/1

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 ओवर में एक विकेट पर 66 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और डेरेल मिचेल ने पारी को संभाल लिया है. मिचेल 12 गेंद पर 22 और गायकवाड़ 12 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

17:48 PM

TATA IPL 2024 Live: राजस्थान को मिली पहली सफलता

रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र को आउट कर दिया. रवींद्र 18 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए. चेन्नई ने चार ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 4 और डेरेल मिचेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

17:17 PM

CSK vs RR Live Score: चेन्नई को मिला 142 रन का टारगेट

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए. चेन्नई को 142 रन का टारगेट मिला. राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वह 35 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने 18 गेंद पर 28, यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 24, जोस बटलर ने 25 गेंद पर 21 और संजू सैमसन ने 19 गेंद पर 15 रन बनाए. चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने कातिलाना गेंदबाजी की. सिमरजीत ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 30 रन दिए. उन्होंने 2 विकेट लिए.

16:45 PM

TATA IPL 2024 Live: सिमरजीत ने सैमसन का लिया विकेट

राजस्थान को तीसरा झटका सिमरजीत सिंह ने दिया. उन्होंने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन को आउट कर दिया. वह 19 गेंद पर 15 रन बनाकर ऋतुराज को कैच थमा बैठे. राजस्थान ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं. रियान पराग 29 और ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

 

16:20 PM

IPL 2024 CSK vs RR Live: बटलर भी हुए आउट

राजस्थान को दूसरा झटका जोस बटलर के रूप में लगा. वह नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. सिमरजीत सिंह की गेंद पर तुषार देशपांडे ने उनका कैच लिया. बटलर ने 25 गेंद पर 21 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए. राजस्थान ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. रियान पराग 10 और संजू सैमसन 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

16:04 PM

TATA IPL 2024 Live: राजस्थान को पहला झटका

राजस्थान को पहला झटका सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. सिमरजीत सिंह ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. यशस्वी 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. ऋतुराज गायकवाड़ ने उनका कैच लिया. राजस्थान का स्कोर 6.2 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन है. जोस बटलर 17 गेंद पर 18 रन बनाकर नॉटआउट हैं. यशस्वी के आउट होने के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं.

15:41 PM

CSK vs RR Live: राजस्थान की धीमी शुरुआत

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही है. उसने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं. जोस बटलर 4 और यशस्वी जायसवाल 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. तुषार देशपांडे ने मैच के पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. महीश तीक्ष्णा ने दूसरे ओवर में 4 रन दिए.

15:09 PM

CSK vs RR Live Score Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरेल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

15:04 PM

CSK vs RR Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. राजस्थान की टीम में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है. चेन्नई की टीम में महीश तीक्ष्णा वापस आए हैं. ऋतुराज ने बताया कि वह इस मैच में रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग करेंगे.

Trending news