IND vs AFG T20 World Cup: सुपर-8 में भारत की जीत से शुरुआत, अफगानिस्तान को 47 रन से हराया
Advertisement
trendingNow12300992

IND vs AFG T20 World Cup: सुपर-8 में भारत की जीत से शुरुआत, अफगानिस्तान को 47 रन से हराया

IND vs AFG T20 World Cup 2024 Super 8 Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.

IND vs AFG T20 World Cup: सुपर-8 में भारत की जीत से शुरुआत, अफगानिस्तान को 47 रन से हराया
LIVE Blog

India vs Afghanistan T20 World Cup 2024 Super 8 Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. भारत और अफगानिस्तान का सुपर-8 में यह पहला मैच था. टीम इंडिया को अब 22 जून को बांग्लादेश और 24 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए. उसके लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद पर 53 और हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 32 रन बनाए. विराट कोहली 24 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान के लिए फजहलहक फारूकी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए.

182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.

20 June 2024
23:44 PM

IND vs AFG: भारत की शानदार जीत

भारत ने आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट करके अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को जीत लिया है. टीम इंडिया ने 47 रन से मुकाबले को जीता. भारत के लिए बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव 53 रन बनाए. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए.

23:20 PM

T20 World Cup Live: जीत की ओर भारत

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पर पकड़ बना ली है. उसने अफगान टीम के 7 विकेट गिरा दिए हैं. अफगानिस्तान ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. नूर अहमद 5 और राशिद खान 2 रन बनाकर नाबाद हैं. अफगानिस्तान को 3 ओवर में जीत के लिए 63 रन चाहिए. अफगान टीम को छठा झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया. उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया. नजीबुल्लाह ने 17 गेंद पर 19 रन बनाए. उनके बाद मोहम्मद नबी आउट हुए. नबी 14 गेंद पर 14 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.

23:00 PM

India vs Afghanistan Live Cricket Score: अफगानिस्तान की हालत खराब

अफगानिस्तान की हालत भारत के खिलाफ खराब है. उसने 14 ओवर में 5 विकेट पर 91 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 36 गेंद पर 91 रन चाहिए. नजीबुल्लाह जादरान 9 और मोहम्मद नबी 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को चौथी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई. उन्होंने गुलबदीन नईब को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. नईब ने 21 गेंद पर 17 रन बनाए. उनके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई आउट हो गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. ओमरजई ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए.

 

22:25 PM

IND vs AFG T20 World Cup Live: अफगानिस्तान के 3 विकेट गिरे

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब हुई है. 4.1 ओवर में उसके 3 विकेट गिर गए हैं. अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर इब्राहिम जादरान को आउट कर दिया. जादरान 11 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका लगाया. इसके बाद अगले ही ओवर में बुमराह ने पहली गेंद पर हजरतुल्लाह जजई को आउट कर दिया. जजई 4 बॉल पर 2 रन बनाकर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. अफगानिस्तान ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं. अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब क्रीज पर हैं.

22:24 PM

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने 10 ओवर में बनाए 66/3

अफगानिस्तान की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने 3 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं. अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब ने चौथे विकेट के लिए 36 बॉल पर 43 रन की साझेदारी कर ली है. ओमरजई 25 और नईब 17 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:13 PM

T20 World Cup Live: अफगानिस्तान को पहला झटका

भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने अफगानिस्तान की पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट कर दिया. गुरबाज 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. अफगानिस्तान ने 2 ओवर में 1 विकेट पर 14 रन बनाए हैं. इब्राहिम जादरान 1 रन बनाकर नाबाद हैं. हजरतुल्लाह जजई को अपना खाता खोलना है.

21:53 PM

India vs Afghanistan Live Scorecard: भारत ने बनाए 181 रन

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए. उसने अफगान टीम को 182 रन का टारगेट दिया. इस मैदान पर यह स्कोर अच्छा माना जा रहा है. अगर भारतीय गेंदबाज सही दिशा में गेंदबाजी करेंगे तो टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती है. 

21:38 PM

India vs Afghanistan Live: सूर्यकुमार और हार्दिक आउट

सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी समाप्त हो गई है. उन्होंने 28 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. सूर्या ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. फजहलहक फारूकी की गेंद पर मोहम्मद नबी ने उनका कैच लिया. हार्दिक पांड्या 24 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर नवीन उल हक ने उन्हें ओमरजई के हाथों कैच कराया. भारत ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं.

21:19 PM

T20 World Cup Live: 15 ओवर में भारत का स्कोर 126/4

भारत की पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए है. टीम इंडिया ने 4 ओवर में 126 रन बना लिए है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 25 गेंद पर 36 रन की साझेदारी कर ली है. सूर्यकुमार यादव 21 गेंद पर 41 और हार्दिक पांड्या 14 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:01 PM

India vs Afghanistan Live Cricket Score: शिवम दुबे पवेलियन लौटे

भारत को चौथा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा. वह 11वें ओवर में राशिद खान का शिकार बन गए. राशिद ने दुबे के एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह 7 गेंद पर एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए. भारत ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

20:44 PM

India vs Afghanistan Super 8 Live: विराट कोहली भी आउट

भारत को तीसरा झटका भी राशिद खान ने दिया. उन्होंने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली का विकेट ले लिया. कोहली 24 बॉल पर 24 रन बनाकर मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे. उन्होंने एक छक्का लगाया. भारत ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 6 और शिवम दुबे 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:37 PM

IND vs AFG Live: राशिद ने पंत को किया आउट

भारत को दूसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. वह सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. पंत 11 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए. भारत ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.

20:07 PM

IND vs AFG Live: टीम इंडिया को पहला झटका, 11/1 स्कोर

टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा महज 8 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. अब विराट कोहली पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. 

19:46 PM

IND vs AFG Live: टीम इंडिया की बैटिंग शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा ने सूझ-बूझ भरी शुरुआत की. वहीं, विराट कोहली पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. 

19:38 PM

IND vs AFG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

19:35 PM

T20 World Cup Live: भारत ने जीता टॉस

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीत लिया है. हिटमैन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में रखा गया है. दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने भी एक बदलाव किया है. करीम जनात की जगह हजरतुल्लाह जजई को मौका मिला है.

19:27 PM

IND vs AFG Head to Head: भारत-अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने 8 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं. एक मैच में नतीजा नहीं निकला था. दोनों टीमें 17 जनवरी 2024 के बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा था. भारत ने बेंगलुरु में जीत हासिल की थी.

19:05 PM

IND vs AFG Live Streaming: कहां और कैसे देखें मैच?

भारत में टीवी पर मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. आप ऑनलाइन इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप और वेबसाइट पर मैच को देख सकते हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच को आप मोबाइल और टीवी पर फ्री में देख सकते हैं. अगर मोबाइल पर फ्री में देखना है तो इसके लिए डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप का इस्तेमाल करना होगा. वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों का लाइव टेलीकास्ट डीडी फ्री डिश यूजर्स के लिए होगा.

 

 

18:43 PM

IND vs AFG Live Score: सुपर-8 में जीत से आगाज करेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. उसने 4 में से 3 मैच जीते हैं. बारिश के कारण एक मैच नहीं हो सका था. ऐसे में टीम इंडिया जीत के क्रम को आगे जारी रखने के लिए उतरेगी. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने सारे मैच में अमेरिका में खेले हैं. वह वेस्टइंडीज में पहली बार खेलेगा. वहीं, अफगानिस्तान ने सारे मैच वेस्टइंडीज में ही खेले हैं. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो जाएगा.

Trending news