SA vs AFG Semifinal-1 : सेमीफाइनल में फुस्स अफगानिस्तान, जीत के साथ पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका
Advertisement
trendingNow12309808

SA vs AFG Semifinal-1 : सेमीफाइनल में फुस्स अफगानिस्तान, जीत के साथ पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका

T20 World Cup, SA vs AFG Semifinal-1 : T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को धूल चटाकर फाइनल का टिकट कटा लिया. यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका की टीम किसी भी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. अफगानिस्तान को 56 रन पर ढेर करने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बड़ी ही आसानी से मैच 9 विकेट से जीत लिया.

SA vs AFG Semifinal-1 : सेमीफाइनल में फुस्स अफगानिस्तान, जीत के साथ पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका
LIVE Blog

T20 World Cup, SA vs AFG Semifinal-1 : T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान क को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला अफगानिस्तान पर भारी पड़ा, नतीजा यह रहा कि पूरी टीम सिर्फ 56 रन पर ऑलआउट हो गई. छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 59 गेंदों में 60 रन बनाकर मैच जीत लिया. अफगानिस्तान की टीम किसी भी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. रीजा हेंड्रिक्स (29 रन*) और ऐडन मारक्रम (23 रन*) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. अब साउथ अफ्रीका की भिड़ंत फाइनल में भारत और इंगलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विनर से होगी.

फ्लॉप रही अफगानिस्तान की बैटिंग

अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. रहमानुल्लाह गुरबाज (0), इब्राहिम जादरान (2), गुलबदीन नईब (9), मोहम्मद नबी (0), नांग्याल खारोटी (2), अज़मतुल्लाह उमरज़ई (10), करीम जनत (8), नूर अहमद (0), राशिद खान (8) और नवीन उल हक (2) सभी ढेर हो गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट चटकाए.

प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज़ शम्सी

अफ़गानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदिन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी

27 June 2024
08:10 AM

AFG vs SA Live Score : फाइनल में साउथ अफ्रीका की एंट्री

8.5 ओवर में 60 रन बनाने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. रीजा हेंड्रिक्स (29 रन*) और ऐडन मारक्रम (23 रन*) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को आसान जीत दिलाई. अब साउथ अफ्रीका की भिड़ंत फाइनल मुकाबले में भारत और इंगलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विनर से होगी.

07:52 AM

AFG vs SA Live Score : 5 ओवर के बाद स्कोर 26/1

साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए लिए हैं. रीजा हेंड्रिक्स (8 रन) और कप्तान ऐडन मारक्रम (11 रन) क्रीज पर जम गए हैं. यहां से जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 31 रन की दरकार है. अफगानिस्तान को मैच में बने रहने के लिए लगातार विकेटों की जरूरत है.

07:35 AM

SA vs AFG Live Score : डिकॉक बोल्ड, अफगानिस्तान को मिला विकेट

57 रनों को डिफेंड करने उतरी अफगान टीम को पहला विकेट मिला है. पारी का दूसरा ओवर लेकर आए फजलहक फारूकी ने क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया. डिकॉक 5 रन बनाकर चलते बने. इस विकेट के साथ फारूकी ने इतिहास रच दिया. वह टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम मौजूदा सीजन में 17 विकेट हो गए हैं.

07:10 AM

अफगानिस्तान को अफ्रीका ने 56 रन पर किया ढेर  

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज अफगानिस्तान की टीम पर कहर बनकर टूटे हैं. सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में आकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (0), इब्राहिम जादरान (2), गुलबदिन नायब (9), मोहम्मद नबी (0), नांग्याल खारोटी (2), अज़मतुल्लाह उमरज़ई (10), करीम जनत (8), नूर अहमद (0), राशिद खान (8) और नवीन उल हक (2) सभी ढेर हो गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट चटकाए.

06:58 AM
06:40 AM

अफगानिस्तान के 50 रन पर गिरे 9 विकेट 

अफगानिस्तान के 9 विकेट महज 50 रन के स्कोर पर गिर गए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (0), इब्राहिम जादरान (2), गुलबदिन नायब (9), मोहम्मद नबी (0), नांग्याल खारोटी (2), अज़मतुल्लाह उमरज़ई (10), करीम जनत (8), नूर अहमद (0) और राशिद खान (8) सभी ढेर हो गए. मार्को यानसेन ने 3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट चटकाए.

06:32 AM

अफगानिस्तान पर कहर बनकर टूटे अफ्रीकी गेंदबाज

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज अफगानिस्तान की टीम पर कहर बनकर टूटे हैं. अफगानिस्तान के 6 विकेट महज 28 रन के स्कोर पर गिर गए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (0), इब्राहिम जादरान (2), गुलबदिन नायब (9), मोहम्मद नबी (0), नांग्याल खारोटी (2) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (10) सस्ते में आउट हो गए हैं. मार्को यानसेन और कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके हैं. इसके अलावा एनरिक नोर्टजे ने एक विकेट चटकाया है. 

06:22 AM

23 रन पर अफगानिस्तान की आधी टीम आउट 

सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम ने चोक करना शुरू कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर मचाते हुए अफगानिस्तान की आधी टीम महज 23 रन के स्कोर पर ही आउट कर दी है. मार्को यानसेन ने 3 विकेट और कैगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके हैं. 

06:16 AM

अफगानिस्तान की टूटी कमर 

टॉस जीतकर अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई और इस टीम ने महज 20 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (0), इब्राहिम जादरान (2), गुलबदिन नायब (9) और मोहम्मद नबी (0) सस्ते में आउट हो गए हैं. मार्को यानसेन और कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके हैं. 

06:15 AM

प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज़ शम्सी

अफ़गानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदिन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी

06:13 AM

अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी 

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और साउथ अफ्रीका की टीम को गेंदबाजी सौंपी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टूर्नामेंट में अपने सातों मैच जीते हैं, लेकिन इस आईसीसी प्रतियोगिता का आकर्षण अफगानिस्तान रहा है.

Trending news