स्मिथ-वार्नर की वापसी पर भिड़े माइकल वॉन और मार्क वॉ, शेन वार्न ने किया वॉन का समर्थन
topStories1hindi486947

स्मिथ-वार्नर की वापसी पर भिड़े माइकल वॉन और मार्क वॉ, शेन वार्न ने किया वॉन का समर्थन

माइकल वॉन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को यह खुशफहमी नहीं पालनी चाहिए कि स्मिथ-वार्नर की वापसी से सब ठीक हो जाएगा. मार्क वॉ ने कहा- वॉन को सच्चाई का पता नहीं है.

स्मिथ-वार्नर की वापसी पर भिड़े माइकल वॉन और मार्क वॉ, शेन वार्न ने किया वॉन का समर्थन

नई दिल्ली: बॉल टैम्परिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी को लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ आपस में ही भिड़ गए. माइकल वॉन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को यह खुशफहमी नहीं पालनी चाहिए कि इन दोनों की वापसी से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट में सब कुछ ठीक हो जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक ऐसा सोचते हैं तो यह उनका खुद के साथ मजाक होगा. ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने इस मसले पर अपने साथी मार्क वॉ की बजाय माइकल वॉन का समर्थन किया. 


लाइव टीवी

Trending news