पाकिस्तान की हार के बावजूद भी ये खिलाड़ी बना सबकी आंखों का तारा, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow11025810

पाकिस्तान की हार के बावजूद भी ये खिलाड़ी बना सबकी आंखों का तारा, जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच सुपरहिट सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने बाजी मार ली है. पाकिस्तान की हार के बावजूद मोहम्मद रिजवान चर्चा में बने हुए हैं. 

मोहम्मद रिजवान (ICC)

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान की हार के बावजूद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की खूब चर्चा हो रही है. 

  1. सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तान 
  2. रिजवान ने खेली बड़ी पारी 
  3. रिजवान आईसीयू में भर्ता थे 

सेमीफाइनल में खेली बड़ी पारी 

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रिजवान ने बहुत ही आकर्षक स्ट्रोक लगाए. इसी पारी के साथ वो एक साल में टी20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.  

रिजवान ने लूट ली महफिल 

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेली. उनकी इस पारी के पीछे एक बड़ी घटना जुड़ी हुई है, जिसे जानकर आप इमोशनल हो सकते हैं. रिजवान  सेमीफाइनल मैच से दो दिन पहले आईसीयू में भर्ती थे. हैरानी की बात ये है लोगों को पता ही नहीं था कि रिजवान अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाद शोएब अख्तर ने खुद रिजवान की फोटो के साथ  ट्वीट किया है. पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडन ने खुद इस बात का खुलासा किया है 

 

रिजवान बने सिक्सर किंग 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने शानदार हॉफ सेंचुरी जड़ी. उनकी इस पारी में 4 छक्के शामिल थे. रिजवान टी20 इंटरनेशनल में इस साल उन्होंने 37 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इनके ठीक पीछे चल रहे हैं. रिजवान बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वो एक विकेटकीपर के तौर पर भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

पाकिस्तान का सपना टूटा 

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के साथ उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था. ग्रुप दो में पाकिस्तान ने अपने सभी मैच जीते थे. 

Trending news