शमी पर विकेट टू विकेट भविष्यवाणी हुई एकदम सच, इस शख्स ने लगाया था गजब का अनुमान..वायरल हुआ ट्वीट
Advertisement
trendingNow11962416

शमी पर विकेट टू विकेट भविष्यवाणी हुई एकदम सच, इस शख्स ने लगाया था गजब का अनुमान..वायरल हुआ ट्वीट

Mohammed Shami: यह ट्वीट अब जमकर तहलका मचा रह है. लोग इसको खूब शेयर भी कर रहे हैं. यह चौंकाने वाला है कि एकदम विकेट टू विकेट भविष्यवाणी सही साबित हुई है. ट्वीट क्रिकेट प्रेमियों के लिए अजूबा बना हुआ है.

शमी पर विकेट टू विकेट भविष्यवाणी हुई एकदम सच, इस शख्स ने लगाया था गजब का अनुमान..वायरल हुआ ट्वीट

ODI World Cup Semifinal: इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. शमी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम बेबस नजर आई. शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज पचास विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्हें पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा ट्वीट वायरल हो रहा है जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए अजूबा बना हुआ है.

सात विकेट लेने वाले हैं
दरअसल, यह ट्वीट इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें शख्स ने मैच से पहले ही बताया था कि शमी इस मैच में सात विकेट लेने वाले हैं. इस ट्वीट की टाइमिंग देखकर पता चल जाएगा कि यह ट्वीट मैच शुरू होने से काफी पहले किया है. Don Mateo नमक यूजर ने यह ट्वीट मैच के एक दिन पहले ही किया था और इसमें लिखा गया है कि मैंने एक सपना देखा है कि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए हैं. इसके बाद जब मैच हुआ तो सटीक ये भविष्यवाणी साबित हुई और शमी ने सात विकेट झटक लिए.

 एकदम विकेट टू विकेट भविष्यवाणी
यह ट्वीट अब जमकर तहलका मचा रह है. लोग इसको खूब शेयर भी कर रहे हैं. यह चौंकाने वाला है कि एकदम विकेट टू विकेट भविष्यवाणी सही साबित हुई है. शमी की बात करें तो सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शमी ने शानदार 7 विकेट चटकाए. इतना ही नहीं शमी ने इस वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. शमी इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के सबसे तेज 50 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शमी अब विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

50 विकेट का आंकड़ा टच कर लिया
शमी ने वर्ल्ड कप की 17 पारियों में ही 50 विकेट का आंकड़ा टच कर लिया. स्टार्क ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था. फिलहाल शमी के इस बेजोड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कीवी टीम को हरा दिया है. 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया. कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए.

Trending news