IND vs PAK: मोहम्मद शमी के सपोर्ट में तेंदुलकर और राहुल गांधी, 'लाला' पर जमकर बरसाया प्यार
Advertisement
trendingNow11014726

IND vs PAK: मोहम्मद शमी के सपोर्ट में तेंदुलकर और राहुल गांधी, 'लाला' पर जमकर बरसाया प्यार

टीम इंडिया (Team India) की हार कई भारतीय क्रिकेट फैंस को बर्दाश्त नहीं हुई, यही वजह है कि मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर निशाना साधा जा रहा है.

(फोटो-Twitter)

दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं.

  1. भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  2. शमी ने लुटाए सबसे ज्यादा रन
  3. पेसर शमी पर ऑनलाइन अटैक
  4. शमी के सपोर्ट में आए कई स्टार

बेहद महंगे साबित हुए शमी

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले में पेस गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 3.5 ओवर में 11.21 की इकॉनमी रेट से 43 रन लुटाए. यही बात कई क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी और फिर शमी ने को ऑनलाइन ट्रोल किया जाने लगा.

यह भी देखें- Viral Video: धोनी ने 5 साल पहले ही कर दी थी पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी

शमी के सपोर्ट में आए सेलिब्रीटीज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सोशल मीडिया पर हार का जिम्मेदार बताए जाने के बाद कई भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने अपने रिएक्शंस दिए. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने शमी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ट्रोल करने वालों पर बरसे हैं.

 

सचिन ने दिया शमी का साथ

मास्टर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर ने कहा, ' जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हम हर उस शख्स का साथ देते हैं जो टीम को रिप्रजेंट करते हैं, मोहम्मद शमी कॉमिटेड हैं और वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उनका एक दिन बुरा हो सकता है जैसे किसी भी खिलाड़ी का होता है. मैं टीम इंडिया और सभी के साथ हूं.'

 

नफरत फैलाने वालों पर भड़के राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हमलोग आपपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि उन्हें कोई प्यार नहीं करता, उन्हें माफ कर दें.'

 

 

 

वीरेंद्र सहवाग भी हुए हैरान

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद शमी को ऑनलाइन निशाना बनाया जाना हैरान करने वाला है और हम उसके साथ हैं. वो चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से ज्यादा होता है. आपके साथ हूं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.’

 

पिछले 5 सालों से शमी का जलवा

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाल के वक्त में भारत के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले 5 साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार के रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा जो लोगों को अच्छा नहीं लगा.
 

fallback

भज्जी और चहल ने दिया साथ

हार के बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी आनलाइन ट्रोल किया गया. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन और मौजूद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शमी के समर्थन में उतर आए. हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी.’ चहल ने लिखा, ‘हमें आप पर बेहद गर्व है मोहम्मद शमी.’

 

आरपी सिंह ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय क्रिकेटर है और हमें उस पर गर्व है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हार के बाद उन्हें निशाना बनाना निंदनीय है.’

 

 

Trending news