मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 6 नवंबर 2013 को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब उन्होंने खास क्लब में अपनी जगह बना ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर लिया.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पहली पारी के दौरान 16 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 2.75 की इकॉनमी रेट से 44 रन देकर 5 प्रोटियाज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. टेस्ट करियर में ये उनका छठा '5 विकेट हॉल' था.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जैसे ही कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया, वैसे ही टेस्ट करियर में उनका विकेटों का 'दोहरा शतक' पूरा हो गया. वो अब टेस्ट में तीसरे सबसे तेज 200वां शिकार करने वाले इंडियन पेसर बन गए हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने 55वें टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया. वो टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) और जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) से पीछे रह गए जिन्होंने क्रमश: 50वें और 54वें टेस्ट में ये खास मुकाम हासिल किया था.
Milestone Alert - 200 Test wickets for @MdShami11 #SAvIND pic.twitter.com/YXyZlNRkQ1
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
सबसे तेज 200वां टेस्ट शिकार करने वाले इंडियन पेसर्स
कपिल देव- 50वें टेस्ट में 200वां विकेट
जवागल श्रीनाथ- 54वें टेस्ट में 200वां विकेट
मोहम्मद शमी- 55वें टेस्ट में 200वां विकेट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट इतिहास के ओवरऑल 9वें सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पाकिस्तान (Pakistan) के लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने 33वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था. वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 37वें टेस्ट 200 क्लब में एंट्री मारी थी.
कपिल देव- 227 पारियों में 434 विकेट
जहीर खान- 165 पारियों में 311 विकेट
इशांत शर्मा 185 पारियों में 311 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 121 पारियों में 236 विकेट
मोहम्मद शमी- 103 पारियों में 200 विकेट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने साल 2013 में कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शमी ने साल 2018 में 47 और 2019 में 33 टेस्ट विकेट हासिल किए थे.