भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट का पहला ही दिन रोमांच से भरपूर रहा. बॉलर्स के नाम रहे इस दिन में सिराज और लाबुशेन के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिसमें विराट कोहली भी कूद पड़े.
Trending Photos
Siraj-Labuschage fight Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा. टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई. हालांकि, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट गिराकर शानदार वापसी की. मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन के बीच बहस हो गई, जिसमें विराट कोहली भी कूद पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
भारत की लाजवाब बॉलिंग
टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 150 रन पर ही ढेर हो गई. विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. हालांकि, ऋषभ पंत (37) और डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी (41) ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 48 रन की साझेदारी कर भारत को जैसे तैसे 150 रन तक पहुंचाया. फ्लॉप बैटिंग की भरपाई भारतीय गेंदबाजों ने की और पहली ही ओवर से कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव डालना शुरू कर दिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) ने अपनी आग उगलती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर ध्वस्त करने का काम किया. सिराज (2 विकेट) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे हर्षित राणा (1 विकेट) ने भी शानदार बॉलिंग का नजारा दिखाया. नतीजन पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का लड़खड़ाते हुए 67/7 रन तक ही पहुंच सकी.
लाबुशेन से भिड़े सिराज
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. पारी के 13वें ओवर के दौरान मैदान पर गहमा-गहमी तब देखने को मिली, जब मार्नस लाबुशेन ने मोहम्मद सिराज की गेंद को रोकने की कोशिश की. इसके बाद ओवर फेंक रहे मोहम्मद सिराज सिराज और लाबुशेन के बीच कहासुनी हो गई.
क्या था मसला?
दरअसल, सिराज ने शॉर्ट लेंथ की गेंद फेंकी, जो अच्छा-खासा बाउंस लेती हुई लबुशेन के थाई-पैड से जा लगी. गेंद को स्टंप के करीब जाते हुए देख सिराज दौड़े. चूंकि लाबुशेन क्रीज से बाहर थे तो वह गेंद को स्टंप्स पर हिट करना चाहते थे. हालांकि, जब तक सिराज गेंद तक पहुंचते, लाबुशेन ने बल्ले से गेंद को दूर धकेल दिया. सिराज इससे खुश नहीं दिखे और लाबुशेन पर भड़क गए.
— (@TjPeter2599) November 22, 2024
विराट कोहली ने कर दिया ये काम
लाबुशेन की हरकत से स्लिप में खड़े विराट कोहली भी नाराज दिखे. सिराज और लाबुशेन के बीच कहासुनी के बीच विराट दौड़ते हुए स्टंप्स के करीब आए और गेंद से बेल्स गिरा दी. हालांकि, मामला यहीं शांत हो गया और सिराज रनअप और विराट कोहली स्लिप में फील्डिंग के लिए लौट गए. बता दें कि लाबुशेन का शिकार आखिरकार सिराज ने ही किया. लाबुशेन काफी देर क्रीज पर डटे जरूर रहे, लेकिन 52 गेंदे खेलकर सिर्फ 2 रन ही बना सके.