Mohammed Siraj: घातक गेंदबाज सिराज ने किया खुलासा, बताया डेब्यू के वक्त क्यों थे आंखों में आंसू?
Advertisement
trendingNow11211646

Mohammed Siraj: घातक गेंदबाज सिराज ने किया खुलासा, बताया डेब्यू के वक्त क्यों थे आंखों में आंसू?

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौर पर अपना डेब्यू किया था. अपना पहला मैच खेलते वक्त सिराज बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए थे. 

File Photo

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब मोहम्मद सिराज ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि क्यों वह अपने डेब्यू के वक्त भावुक हो गए थे. 

सिराज ने किया बड़ा खुलासा 

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा, 'उस समय कोविड-19 प्रोटोकॉल सख्ती से लागू था. हमें क्वॉरंटीन में रहना पड़ा. जब हमारी प्रैक्टिस हुई, तो मुझे पिताजी की मृत्यु के बारे में पता चला. मेरी मां ने उस दौरान मुझे मजबूत बनाया. उन्होंने मुझसे कहा, 'अपने पिताजी के सपने को पूरा करो और देश का नाम रोशन करो. यही मेरी एकमात्र प्रेरणा थी. मुझे यह भी नहीं पता था कि मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, क्योंकि टीम में वरिष्ठ गेंदबाज मौजूद थे.'

सिराज ने किया था कमाल 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर मोहम्मद सिराज ने कमाल का खेल दिखाया था.  सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. मेलबर्न टेस्ट में सिराज का एक यादगार डेब्यू था, क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में 3/37 विकेट लिए थे और इससे भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिलाने में मदद की. उस सीरीज में तेज गेंदबाज सिराज ने 13 विकेट लिए थे, जिनमें गाबा में लिए गए पांच विकेट भी शामिल हैं. वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनसे आगे सिर्फ पैट कमिंस और जोश हेजलवुड शामिल थे. 

कई समस्याओं से जूझ रहे थे सिराज 

सिराज ने सीरीज के बाद अपने जीवन के सबसे कठिन और अभी तक के सबसे यादगार क्षणों में से एक के बारे में बताया कि यह मेरे लिए वास्तव में कठिन समय था. मेरे पिताजी आईपीएल के दौरान भी बीमार थे, लेकिन परिवार के सदस्यों ने मुझे यह नहीं बताया था कि मामला गंभीर है. मुझे उनकी स्थिति के बारे में तब पता चला जब मैं ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने के लिए गया था. सिराज नस्लवाद और कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल से भी जूझ रहे थे. 

Trending news