अगर IPL 2021 के बचे हुए मैच इंग्लैंड में हुए तो होगा ये बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow1906485

अगर IPL 2021 के बचे हुए मैच इंग्लैंड में हुए तो होगा ये बड़ा नुकसान

IPL 2021 को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब आईपीएल को दोबोरा शुरू करवाने से पहले ये सवाल उठ रहा है कि इसका आयोदन होगा कहां.

फोटो (आईपीएल)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस बड़ी लीग में खिलाड़ी और स्टॉफ के सदस्य लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे थे. लेकिन अब आईपीएल को दोबोरा शुरू करवाने से पहले ये सवाल उठ रहा है कि इसका आयोजन होगा कहां.  

  1. इंग्लैंड में आीपीएल कराने पर होगा नुकसान
  2. मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान 
  3. कोरोना के चलते स्थगित हुआ आईपीएल 

इंग्लैंड में आयोजित करने पर होगा नुकसान

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगर सितंबर में आईपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन इंग्लैंड में कराने के बारे में सोच रहा है तो उसे इस पर दोबारा सोचना चाहिए क्योंकि इससे आईपीएल के ब्रांड वैल्यू को खतरा हो सकता है. 

बता दें कि भारत 14 सितंबर को इंग्लैंड में अपनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करेगा और ऐसी चर्चा है कि उस सीरीज के अंत और टी 20 विश्व कप के बीच महीने भर का विंडो आईपीएल के शेष 31 मैचों की मेजबानी के लिए आदर्श हो सकता है, जिसे चार फ्रेंचाइजी में कोविड -19 मामलों के कारण इस महीने स्थगित कर दिया गया था.

इंग्लैंड में खराब होगा रोमांच

एक यूट्यूब शो स्पोर्ट्स यारी पर बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने कहा, आईपीएल सितंबर में इंग्लैंड में नहीं होना चाहिए क्योंकि वहां बहुत बारिश होगी. बहुत सारे अंतराल रोमांच का मजा खराब कर देंगे. अगर भारत महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है, तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि मौसम की स्थिति बहुत बड़ी भूमिका निभाती है.

पनेसर (Monty Panesar) ने कहा, जब इंग्लैंड में बारिश होती है, तो यह मैच को बर्बाद कर देती है. आप देखेंगे कि एक टी20 मैच 15 ओवर और फिर 10 ओवर तक कम हो गया है. हम नहीं चाहते कि आईपीएल के साथ ऐसा हो क्योंकि इससे उसका ब्रांड वैल्यू हिट होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जाहिर तौर पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से एक अनौपचारिक अनुरोध किया है कि आईपीएल के लिए एक विंडो प्रदान करने के लिए टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया जाए. हालांकि, ऐसा होने की संभावना नहीं है.

यूएई है अच्छा विकल्प

बीसीसीआई (BCCI) के पास इंग्लैंड में भारत की सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के बीच महीने भर के अंतराल में इस टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित करने का विकल्प है. 2020 में भी बीसीसीआई ने इसे यूएई में कराया था, जो काफी सफल रहा था.

Trending news