'येलो आर्मी' (Yellow Army) के फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2022 (IPL 2022) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए क्रिकेट खेलेंगे या नहीं?
Trending Photos
चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी टीम को इस साल चौथी आईपीएल चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया. क्रिकेट फैंस के जेहन में फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या माही अगले सीजन में 'येलो आर्मी' की जर्सी में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं.
इस मुद्दे पर खुद 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई के इवेंट में अपना रिएक्शन दिया है, माही ने कहा, माही ने कहा 'मैं इसके बारे में सोचूंगा, इसके लिए काफी वक्त है, हम नवंबर महीने में हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) अप्रैल में खेला जाएगा.'
एमएस धोनी ने शनिवार को कहा कि उनका आखिरी टी20 मैच (जाहिर तौर पर) आईपीएल में इस शहर (चेन्नई) में ही हो सकता है लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट से संभावित संन्यास के बारे में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 चरण का खिताब जीतने के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने ये बात की.
A promise from #Thala…#Anbuden awaiting… #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/zGKvtRliOY
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) November 20, 2021
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. धोनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है और उन्होंने याद किया कि उन्होंने अपना आखिरी वनडे अपने होमटाउटन रांची में खेला था. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में ही होगा. यह अगले साल होगा या फिर अगले 5 सालों में, हम इसके बारे में नहीं जानते.’
Sharing our best memories with Honorable Chief Minister Thiru M. K. Stalin who graced the evening with his presence and #Yellove! #WhistlePodu @CMOTamilnadu pic.twitter.com/0TshyZfKNY
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) November 20, 2021
To the Super Fans! #WhistlePodu #Yellove @CMOTamilnadu @msdhoni @TheIndiaCements pic.twitter.com/fHRF6FnI8m
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) November 20, 2021
MaSter #THA7A #WhistlePodu pic.twitter.com/EQrTxmAdRN
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) November 20, 2021
आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के बाद हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने जब एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले साल आईपीएल खेलने को लेकर पूछा था तब माही ने कहा, 'बहुत कुछ बीसीसीआई पर डिपेंड करेगा क्योंकि 2 नई टीमें आने वाली है और मैं नहीं चाहता कि मेरी फ्रेंचाइजी को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े.'