मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रह चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 23 मार्च से आगाज होने जा रहा है. सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रह चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम इस सीजन में सबसे पहले 24 मार्च को रात 8 बजे दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस टीम में 24 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें आठ विदेशी शामिल हैं.
जयपुर में हुई नीलामी में तीन बार की विजेता मुंबई ने ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया क्योंकि उसने पहले से ही अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन किया था. हां, नीलामी में युवराज सिंह को खरीदा गया. वहीं टीम लसिथ मलिंगा को भी अपने साथ 2 करोड़ की कीमत में जोड़ने में सफल रही. अनमोलप्रीत सिंह के रूप में टीम ने एक अच्छा खिलाड़ी अपने साथ जोड़ा है. बेंगलुरु से क्विंटन डी कॉक टीम में आ गए हैं. डी कॉक पिछले सीजन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे.
Full MI Schedule - @IPL 2019
What MI match are you looking forward to the most?#CricketMeriJaan #OneFamily #IPL2019 @ImRo45 @Jaspritbumrah93 @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/rQeVPUBTwm
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2019
डी कॉक ने आईपीएल के 11वें संस्करण में आठ मैचों में 201 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइकर रेट 124.07 कास था. मुंबई की टीम में आदित्य तरे और इशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर- बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं.
IPL-12: बीसीसीआई ने जारी किया इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल, यहां देखें
बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मालिक नीता अंबानी और आकाश अंबानी हैं. टीम के कोच श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयावर्धने हैं.
टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, एविन लुइस, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, हार्दिक पांड्या, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, मयंक मारकंडे.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, इविन लुइस, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, सिद्देश लाड, ईशान किशन, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, बेन कटिंग, युवराज सिंह, पंकज जायसवाल, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, मिशेल मैक्लेंघन, जेसन बेहरेनडोर्फ, रासिख सलाम, लसिथ मलिंगा, बारिंदर सरण.