T20 League: टी20 मैच में इस क्रिकेटर का धमाल, 12 गेंदों पर ठोक दिए 60 रन; सीता माता के मायके से जुड़ा है नाम
topStories1hindi1509087

T20 League: टी20 मैच में इस क्रिकेटर का धमाल, 12 गेंदों पर ठोक दिए 60 रन; सीता माता के मायके से जुड़ा है नाम

T20 Cricket Records: टी20 मैच में एक क्रिकेटर ने धमाल मचा दिया. उस बल्लेबाज ने 195 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 12 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए. खास बात है कि ये बल्लेबाज सीता माता के मायके यानी जनकपुर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है. 

T20 League: टी20 मैच में इस क्रिकेटर का धमाल, 12 गेंदों पर ठोक दिए 60 रन; सीता माता के मायके से जुड़ा है नाम

Nepal T20 League : टी20 मैच में हर बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के इरादे से उतरता है. ऐसा ही एक खिलाड़ी ने मैदान पर धमाल मचाया और 195 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह मैच नेपाल टी20 लीग के दौरान खेला गया. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह अफगानिस्तान से ताल्लुक रखता है. दिलचस्प है कि उसने 12 गेंदों पर चौके-छक्के ही लगाकर 60 रन बना डाले. 


लाइव टीवी

Trending news