इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया पूरी दुनिया को हैरान, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान
Advertisement
trendingNow11083557

इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया पूरी दुनिया को हैरान, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

नीदरलैंड के बल्लेबाज बेन कूपर ने शनिवार को आठ साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस बात की घोषणा ट्विटर पर की. 

 

फोटो (file)

नई दिल्ली: नीदरलैंड के बल्लेबाज बेन कूपर ने शनिवार को आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.  कूपर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'आज, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. नीदरलैंड के लिए पिछले 8 वर्षों से प्रतिनिधित्व करना एक पूर्ण सम्मान और विशेषाधिकार रहा है.'

  1. इस क्रिकेटर ने किया हैरान
  2. ले लिया संन्यास का फैसला
  3. ट्विटर पर किया ऐलान

लिया संन्यास का फैसला

कूपर ने कहा, 'यह अद्भुत ऊंचाइयों, विशेष क्षणों और कठिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं बदलूंगा और अपने समय को बहुत अच्छी यादों के साथ देखूंगा.' न्यू साउथ वेल्स में पैदा होने वाले कूपर ने अगस्त 2013 में कनाडा के खिलाफ वनडे मैच में नीदरलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 

 

खेले 71 इंटरनेशनल मैच

कुल मिलाकर, उन्होंने नीदरलैंड के लिए 71 सफेद गेंद वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1426 रन बनाए. वह टी20 क्रिकेट में नीदरलैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले रहे हैं, जिसमें 28.15 की औसत से 1239 रन बनाए. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड, अपने साथियों, कोचों और माता-पिता को हर चीज के लिए धन्यवाद दिया.

पिछले साल खेला था आखिरी मैच

यूएई में 2021 टी20 विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेलने वाले कूपर का मानना है कि आने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी डच क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मौजूदा टीम और आने वाली प्रतिभा डच क्रिकेट के लिए महान चीजें हासिल करना जारी रखेगी.'

ये भी पढ़ें:- IPL: 10 में से एक भी टीम के कप्तान नहीं बन पाएंगे David Warner, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

Trending news