साउथ अफ्रीका का दौरा छोड़ वापस लौटी ये टीम, क्रिकेट में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11035683

साउथ अफ्रीका का दौरा छोड़ वापस लौटी ये टीम, क्रिकेट में मचा हड़कंप

नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) के खतरे को देखते हुए अपने सभी प्लेयर को सीरीज बीच में ही छोड़कर स्वेदश वापस लौटने का फैसला किया है.

साउथ अफ्रीका का दौरा छोड़ वापस लौटी ये टीम, क्रिकेट में मचा हड़कंप

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) के सामने आने के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) ने बड़ा फैसला किया है. डच बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा (South Africa Tour) रद्द कर दिया. इसके साथ ही अपनी टीम को टूर से वापस घर भेजने का फैसला किया. 

  1. क्रिकेट में फिर मच गया हड़कंप
  2. कोरोना के नए वेरिएंट से खतरा
  3. डच टीम ने लिया बड़ा फैसला

बीच सीरीज में कैंसिल किया टूर

नीदरलैंड (Netherlands) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच शुक्रवार को सेंचुरियन (Centurion) के सुपर स्पोर्ट्स पार्क (Super Sport Park) में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा था. मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 277 रन बनाए. इसके जवाब में डच टीम ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए थे. तभी बारिश शुरू हुई मैच को रोक दिया गया.

 

कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप

यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलें में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस खतरे को रोकने के लिए पाबंदियां सख्त की गई हैं या फिर लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते जहां ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बार बंद हैं, वहीं दूसरी तरफ जर्मनी के म्यूनिख शहर में क्रिसमस बाजार सूने पड़े हैं.

दक्षिण अफ्रीका में डर का माहौल

ब्रिटेन (Britain) ने एक नए कोरोना वैरिएंट (Coronavirus New Variant)  के चलते दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और कई अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर शुक्रवार को पाबंदी लगा दी. वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट को चिंता का विषय बताया है क्योंकि यह तेजी से फैल रहा है.

Trending news