NZ vs PAK: पाकिस्तान को लगा झटका, न्यूजीलैंड से तीसरा टी20 नहीं खेल पाएंगे पेसर अब्बास अफरीदी
Advertisement
trendingNow12062730

NZ vs PAK: पाकिस्तान को लगा झटका, न्यूजीलैंड से तीसरा टी20 नहीं खेल पाएंगे पेसर अब्बास अफरीदी

NZ vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 जनवरी को होने वाले सीरीज के तीसरे टी20 से पहले बड़ा झटका लगा. टीम के युवा पेसर अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) चोट के कारण अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.

अब्बास अफरीदी तीसरे टी20 से बाहर

New Zealand vs Pakistan 3rd T20 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 जनवरी को होने वाले सीरीज के तीसरे टी20 से पहले बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान के युवा पेसर अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) चोट के कारण अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भी तीसरे टी20 का हिस्सा नहीं होंगे.

पेट की मांसपेशियों में खिंचाव

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने एक बयान में बताया कि अफरीदी की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसकी वजह से वह सीरीज का तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे. बाकी दोनों मैचों में उनकी उपलब्धता के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा.

इसी सीरीज से किया डेब्यू

22 साल के अब्बास अफरीदी ने इसी सीरीज में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने सीरीज के दो टी20 मैचों में कुल 5 विकेट लिए. ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में अब्बास ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वह 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 21 मैचों में 31 विकेट झटके.

केन विलियमसन भी बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) दूसरे टी20 के दौरान दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव के शिकार हो गए. वह 3 फरवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले फिट होने के लिए बाकी मैच नहीं खेलेंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. (PTI से इनपुट)

 

Trending news