रोहित के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये विध्वंसक बल्लेबाज, टॉप-3 में कर ली एंट्री, टी20 में चलता है नाम
Advertisement
trendingNow12401161

रोहित के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये विध्वंसक बल्लेबाज, टॉप-3 में कर ली एंट्री, टी20 में चलता है नाम

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. टी20 या वनडे ही नहीं, हिटमैन का खौफ गेंदबाजों के अंदर तीनों फॉर्मेट में रहा. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 में भी छक्कों के मामले में रोहित नंबर-1 नजर आते हैं. एक घातक बल्लेबाज है जो रोहित के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. 

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. टी20 या वनडे ही नहीं, हिटमैन का खौफ गेंदबाजों के अंदर तीनों फॉर्मेट में रहा. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 में भी छक्कों के मामले में रोहित नंबर-1 नजर आते हैं. एक घातक बल्लेबाज है जो रोहित के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. हम बात कर रहे हैं निकोलस पूरन की जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में टॉप-3 में एंट्री कर ली है. 

निकोलस पूरन की प्रचंड फॉर्म

निकोलस पूरन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी20 में एक से बढ़कर एक तगड़ी पारियों को अंजाम दिया है. इन दिनों पूरन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में विंडीज टीम का हिस्सा हैं. पहले टी20 में पूरन ने एक तूफानी पारी को अंजाम दिया. उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से 65 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. 65 रन के लिए पूरन ने महज 26 गेंदे खर्च की. उनके बल्ले से 7 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. 

टॉप-3 में की एंट्री

निकोलस पूरन ने 7 छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-3 में एंट्री कर ली है. उनके नाम टी20 की 89 पारियों में 140 छक्के दर्ज हो गए हैं. दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 118 पारियों में 173 छक्के जमाए थे. टॉप पर रोहित शर्मा बैठे हैं. हिटमैन के नाम 151 टी20 पारियों में 205 छक्के दर्ज हैं. इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए पूरन को अभी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं. हालांकि, वह नियमित तौर पर टीम में कुछ और साल तक रहे तो रोहित के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

वेस्टइंडीज ने 2-0 से बनाई बढ़त

वेस्टइंडीज की टीम घर में शेर की तरह दहाड़ती नजर आई है. पहले टी20 में पूरन का बल्ला जमकर बोला, लेकिन दूसरे मैच में वे एक छक्के की मदद से 19 रन ही बना सके. पहले मैच में 175 रन का पीछा करते हुए विंडीज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे में मेहमान टीम को 180 रन का लक्ष्य दिया था. जवाबी कार्यवाही में प्रोटियाज टीम 149 का स्कोर ही करने में कामयाब हुई. 

Trending news