Muthiah Muralidaran : 800 विकेट नहीं... इससे भी मुश्किल है मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड तोड़ना, कई दशक बीत जाएंगे!
Advertisement
trendingNow12399771

Muthiah Muralidaran : 800 विकेट नहीं... इससे भी मुश्किल है मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड तोड़ना, कई दशक बीत जाएंगे!

मुथैया मुरलीधरन, यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. दुनिया में जिसने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं तो वो श्रीलंका के इसी दिग्गज के नाम हैं. आज हम मुरलीधरन के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जिसका टूटना असंभव सा लगता है. अगर यह टूटता भी है तो कई दशक बीत सकते हैं.

Muthiah Muralidaran : 800 विकेट नहीं... इससे भी मुश्किल है मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड तोड़ना, कई दशक बीत जाएंगे!

Muttiah Muralitharan World Records : मुथैया मुरलीधरन, यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. दुनिया में जिसने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं तो वो श्रीलंका के इसी दिग्गज के नाम हैं. मुरलीधरन ने अपनी फिरकी का जादू जैसा चलाया कि 800 बल्लेबाज उनके झाल में फंसकर विकेट गंवा बैठे. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिर्फ टेस्ट ही नहीं, वनडे में भी मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसी कड़ी में आज हम इस दिग्गज के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिसका टूटना असंभव सा लगता है. अगर यह टूटता भी है तो कई दशक बीत सकते हैं.

लंबे समय बाद टूट सकता है ये महारिकॉर्ड

वनडे और टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के अलावा मुरलीधरन के नाम एक और महारिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी20) में सबसे caught and bowled करने के रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. इस मामले में दुनिया का कोई भी गेंदबाज उनके आस-पास नहीं है और तो और मौजूदा बॉलर्स में तो इस मामले में दूर-दूर तक उनके आस-पास कोई नजर नहीं आता. मुरलीधरन ने 70 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में  बल्लेबाजों caught and bowled किया है.

नाम है ये भी वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुरलीधरन ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 11 बार टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. वहीं, टेस्ट मैचों में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने ही घरेलू मैदान कोलंबो में 166 विकेट चटकाए हैं. वनडे फॉर्मेट में मुरलीधरन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

उनके कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड (44039 बॉल)
वनडे में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड (18811 बॉल)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड (63132 बॉल)
टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड (67 बार)
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 10 बार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड (22 बार)
लगातार टेस्ट मैचों में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड (4 मैच - दो बार ऐसा किया है)

Trending news