Pakistan vs South Africa Match: भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को रोमांचक मैच में पाकिस्तान की बाबर सेना को हरा दिया. इस मैच को जिताने में बजरंग बली के भक्त केशव महाराज की जमकर तारीफ हो रही है.
Trending Photos
Keshav Maharaj Performance in Pakistan vs South Africa Match: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बाबर सेना को एक विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का पाकिस्तान का सपना लगभग टूट गया है. हालांकि उसे टूर्नामेंट में अभी 3 मैच और खेलने हैं लेकिन उसकी राह लगभग नामुमकिन मानी जा रही है. बाबर सेना और उसके लाखों समर्थकों को खून के आंसू रुलाने में केशव महाराज का बड़ा हाथ रहा. आखिर कौन हैं ये केशव महाराज, जिनके दमदार प्रदर्शन से भारत में लाखों लोग उनके मुरीद बन गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर सराह रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी उन्हें कोसते दिख रहे हैं.
बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज
केशव महाराज (Keshav Maharaj Cricketer) दक्षिण अफ्रीका के एक पेशेवर क्रिकेट हैं. उनका पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है. वे वनडे और टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से खेलते हैं. वे मौजूदा समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम के उप-कप्तान हैं. केशव महाराज बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने वर्ष 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हराने में अहम भूमिका निभाई थी.
एक मैच में चटकाए 9 विकेट
केशव महाराज (Keshav Maharaj Cricketer) का 10 मार्च 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच यादगार बन गया, जब उन्होंने 5 विकेट लेकर उसे बुरी झिंझोड़ दिया. यह तो उनका केवल आगाज था. असली कमाल तो उन्हें आगे दिखाना था. उन्होंने जुलाई 2018 में, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी में 129 रन देकर 9 विकेट चटका दिए. यह उनकी टेस्ट गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इसके साथ ही वह रंगना हेराथ के बाद एक टेस्ट पारी में 9 विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए.
Thank you India for Your Support Love you Chennai!! #PAKvsSA #SAvsPAK pic.twitter.com/ucpqHF1kWD
— Keshav Maharaj (@imKeshavMaharaj) October 27, 2023
यूपी के इस जिले से गहरा नाता
केशव महाराज (Keshav Maharaj Cricketer) का भारत से गहरा नाता है. उनका जन्म डरबन में आत्मानंद और कंचन माला के यहां हुआ था. उनके पूर्वज मूल रूप से भारत के उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे और वर्ष 1874 में डरबन पहुंचे थे. केशव महाराज भगवान हनुमान के परम भक्त हैं और जब भी मौका मिलता है, वे मंदिर में दर्शनों के लिए जाना नहीं भूलते. मैचों के दौरान भी उन्हें बीच-बीच में भगवान का आभार जताते देखा जा सकता है.
पाकिस्तान को दे दिया बड़ा जख्म
केशव महाराज (Keshav Maharaj Cricketer) ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जिताऊ भूमिका निभाई. उन्होंने लगातार गिर रहे विकेट के बीच एक छोर थामे रखा और 21 गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे. जब दक्षिण अफ्रीका के पास केवल एक विकेट बचा था, तब उन्होंने चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी. इसके साथ ही पाकिस्तान की बाबर सेना को ऐसा जख्म दिया, जो जल्दी से भर नहीं पाएगा.
बजरंग बली के भक्त ने मचाया तूफान
यह दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) की वनडे वर्ल्ड कप में 24 साल बाद पाकिस्तान पर मिली पहली जीत भी है. इससे पहले वर्ष 1999 में ही दक्षिण अफ्रीका अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हरा पाई थी. उसके बाद खेले गए सभी वर्ल्ड कप में उसे पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन बजरंग बली के भक्त केशव महाराज (Keshav Maharaj Cricketer) ने इस बार अपने धैर्य और सूझबूझ से पूरी बाजी ही पलट कर रख दी.