IND vs PAK: वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम, इस बड़े टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा; सामने आया Video
Advertisement

IND vs PAK: वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम, इस बड़े टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा; सामने आया Video

India vs Pakistan: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची गई है. ये टूर्नामेंट तीन अगस्त से खेला जाएगा.

IND vs PAK: वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम, इस बड़े टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा; सामने आया Video

Asian Champions Trophy 2023: पाकिस्तान हॉकी टीम को तीन अगस्त से चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Men's Asian Champions Trophy) के लिए भारत पहुंच गई है. पाकिस्तान की हॉकी टीम अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच नौ अगस्त को खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम सड़क के रास्ते अमृतसर पहुंचने के बाद विमान से चेन्नई के लिए रवाना होगी. इस बीच हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची.

भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम

भारतीय टीम गुरुवार को चीन के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में अभ्यास करेगी. पाकिस्तान की टीम भी इस दिन अभ्यास करेगी. पाकिस्तान अपना पहला मैच तीन अगस्त को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जापान, चीन, मलेशिया और साउथ कोरिया भी इसमें शामिल होंगी.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है-

मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान), रोमन, मुहम्मद मुर्तजा याकूब, मुहम्मद शाहजेब खान, अफराज, अब्दुल रहमान.

स्टैंडबाय: अली रजा, मुहम्मद बाकिर, मुहम्मद नदीम खान, अब्दुल वहाब, वकार अली, मुहम्मद अरसलान और अब्दुल कय्यूम.

भारत की हॉकी टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर: जर्मनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह
फॉरवर्ड्स: आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, एस कार्थी

Trending news