Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान बाबर आजम ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी की चार साल बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
Trending Photos
Pakistan vs New Zealand 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में उन्होंने एक बदलाव किया. बाबर आजम ने टीम के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी को चार साल बाद टीम में जगह मिली है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
मोहम्मद रिजवान हुए बाहर
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है, जबकि वह टीम के उपकप्तान थे और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करने में विफल साबित हुए थे. इसी वजह से उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज को सरफराज अहमद को मौका मिला है.
चार साल बाद हुई वापसी
सरफराज अहमद की पाकिस्तानी टीम में चार साल बाद वापसी हुई है. वह घर में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला टेस्ट मैच में 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. विकेटकीपर ने उस मुकाबले में 10 कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया था और एक अर्धशतक लगाया था. कराची में खेला जा रहा ये मुकाबला सरफराज के करियर का 50वां टेस्ट मैच भी है.
दिलाई थी चैंपियंस ट्रॉफी
सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 2657 रन, 117 वनडे मैचों में 2315 रन और 61 टी20 मैचों में 881 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तानी टीम ने साल 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं