इस PAK क्रिकेटर ने अपनी ही कजिन बहन से की शादी, लेकिन 5 साल बाद हुई ऐसी ट्रैजडी
Advertisement
trendingNow1973847

इस PAK क्रिकेटर ने अपनी ही कजिन बहन से की शादी, लेकिन 5 साल बाद हुई ऐसी ट्रैजडी

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ओपनर सईद अनवर (Saeed Anwar) ने साल 1996 में अपनी कजिन बहन (Cousin Sister) से निकाह किया था, लेकिन कुछ साल बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

सईद अनवर अपनी बेट बिस्माह और वाइफ लुबना के साथ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया और नॉर्मल लाइफ में गर्लफ्रेंड्स (Girlfriends) से शादी करना कोई हैरानी की बात नहीं, क्योंकि बेहद आम चलन है, लेकिन 'जेंटलमैन गेम' के कई खिलाड़ियों ने अपनी कजिन बहन (Cousin Sister) को लाइफ पार्टनर बनाया है, सईद अनवर (Saeed Anwar) भी उनमें से एक हैं.

  1. लुबना से सईद अनवर का निकाह
  2. 2001 में बेटी बिस्माह का इंतकाल
  3. ट्रैजडी के बाद फिर खेला क्रिकेट

लुबना से अनवर का निकाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने साल 1996 में अपनी कजिन बहन (Cousin Sister) लुबना अनवर (Lubna Anwar) निकाह किया. जिसके कुछ साल बाद बेटी बिस्माह अनवर (Bismah Anwar) की पैदाइश हुई.

यह भी पढ़ें- इस क्रिकेटर का दावा, 'इस्लाम कबूल करने के बाद बदल गई किस्मत, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड'

बेटी बिस्माह का इंतकाल

सईद अनवर (Saeed Anwar) और उनके परिवार को एक बड़ी ट्रैजडी का सामना करना पड़ा जब 2001 में लंबी बीमारी के बाद उनकी बेटी बिस्माह अनवर (Bismah Anwar) का इंतकाल हो गया, तब बिस्माह की उम्र करीब साढ़े तीन साल थी. बेटी के निधन के बाद सईद पूरी तरह टूट गए.

ट्रेजिडी के बाद धार्मिक हो गए थे अनवर

इसके बाद सईद अनवर (Saeed Anwar) ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया और वो तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़ गए, वो पहले से ज्यादा धार्मिक हो गए, उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ा ली. अनवर ने साल 2003 में क्रिकेट में वापसी की और उसी साल वर्ल्ड कप (World Cup) भी खेला, हालांकि जल्द ही उन्होंने संन्यास ले लिया.
 

fallback

सईद अनवर का करियर

सईद अनवर (Saeed Anwar) ने पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से 247 वनडे मुकबाले खेले जिसमें उन्होंने 39.21 की औसत से 8,824 रन बनाए, इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 194 रहा, जो उस वक्त एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. वहीं 55 टेस्ट मैचों में अनवर ने 45.52 की औसत से 4,052 रन अपने नाम किए.

 

Trending news