क्रिकेट: पाकिस्तान में अंपायर को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत
Advertisement

क्रिकेट: पाकिस्तान में अंपायर को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत

52 साल के अंपायर नसीम शेख दिल की बीमारी से पीड़ित थे. 

क्रिकेट: पाकिस्तान में अंपायर को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत

कराची: पाकिस्तान में एक क्रिकेट मुकाबले के दौरान अंपायर की मौत हो गई. एक न्यूज चैनल के मुताबिक, कराची में क्लब स्तर का टूर्नामेंट चल रहा है. इसी टूर्नामेंट में नसीम शेख (Nasim Sheikh) नाम के अंपायर को मैच के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा. क्रिकेट जगत ने अंपायर शेख की मौत पर संवेदना प्रकट की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

पाकिस्तान (Pakistan) के समाचार चैनल समा टीवी के मुताबिक, नसीम शेख को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. 52 साल के शेख दिल की बीमारी से पीड़ित थे. इसी साल उन्होंने एंजियोग्राफी कराई थी. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के उमर अकमल ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा से 4 कदम निकले आगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के आयोजक ने बताया, ‘मैच चल रहा था. तभी अचानक अंपायर शेख गिर गए. उन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.’ 

गौरतलब है कि इसी साल ब्रिटेन में एक अंपायर की मौत हो गई थी. 80 साल के जॉन विलियम्स को मैच के दौरान सिर पर बॉल लग गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 

Trending news