पैट कमिंस को जबरन बनाया गया ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला सच
Advertisement
trendingNow11036688

पैट कमिंस को जबरन बनाया गया ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला सच

ऑस्ट्रेलियाई नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर कप्तानी संभालने के लिए दबाव डाला था. इस बयान से सनसनी मच गई है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर कप्तानी संभालने के लिए दबाव डाला था. क्रिकेट तस्मानिया के एक पूर्व कर्मचारी से विवाद में टिम पेन ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पेन ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. 

  1. पैट कमिंस का बड़ा खुलासा 
  2. ऑस्ट्रेलिया कप्तान बनने पर बताया ये सच
  3. एक बयान से मची सनसनी
  4.  

कप्तानी लेने के लिए किया मजबूर

अब कमिंस को उनकी जगह में टीम का दायित्व सौंपा गया है. बता दें कि, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और अब पेन से जुड़े विवादों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. एबीसी के खेल प्रेजेंटटर कॉर्बिन मिडलमास के साथ एक इंटरव्यू में कमिंस से पूछा गया कि क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पैनल ने कप्तान नियुक्त होने से पहले उनसे 'कबूलनामे जैसा कुछ' करवाया था, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां, कुछ सवाल थे, जिसके बारे में समिति के साथ हमने चर्चा की थी. तब सीए के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली, चयनकर्ता टोनी डोडेमैड, सीए बोर्ड के सदस्य मेल जोन्स, सीईओ निक हॉकले और अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन के पांच सदस्यों ने कप्तानी पद के लिए मेरा नाम चयन किया.

एशेज में आएगी दिक्कत 

कमिंस ने इस आशंका को भी दूर किया कि इस साल रेड-बॉल अनुभव की कमी से एशेज सीरीज में टीम के खेलने की संभावना प्रभावित होगी. जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के अलावा, खुद कमिंस सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने कोविड के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह महीने से अधिक समय तक रेड-बॉल से प्रदर्शन नहीं किया है.

हालांकि, कमिंस ने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप में मिली सफलता के साथ ही टीम आगे के मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कप्तान के रूप में पहले प्रशिक्षण सत्र के बाद कमिंस ने कहा, 'हमने वास्तव में मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है.'

Trending news