PCB का हैरान करने वाला फैसला, खिलाड़ियों से लेंगे कोराना टेस्ट के पैसे
Advertisement

PCB का हैरान करने वाला फैसला, खिलाड़ियों से लेंगे कोराना टेस्ट के पैसे

राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी और अधिकारियों को कोरोना के पहले टेस्ट के लिए देने होंगे पैसा, पीसीबी का फैसला

PCB का हैरान करने वाला फैसला, खिलाड़ियों से लेंगे कोराना टेस्ट के पैसे

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 240 खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य हितधारकों से कोविड-19 के शुरुआती परीक्षण के लिए भुगतान करने को कहा है.

  1. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अजीबोगरीब फैसला
  2. पीसीबी खिलाड़ियों से लेगा कोराना टेस्ट करने के पैसे
  3. 30 सितंबर से शुरू होगी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप
  4.  

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ECB से मांगी ये मदद

30 सितंबर से रावलपिंडी और मुल्तान में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलाड़ी और अधिकारी को दो कोरोना टेस्ट करने है और अगर उनके परीक्षण की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तभी वो टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. इसी संबंध में पीसीबी ने बड़ा हैरान करने वाला फैसला लिया है. पीसीबी ने कही है की पहले कोविड-19 परीक्षण का भुगतान सबको खुद ही करना होगा. पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘खिलाड़ियों, अधिकारियों और हितधारकों को शुरुआती परीक्षण का भुगतान स्वयं करना होगा.’

बता दें कि जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए पीसीबी ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की सलाह मांगी है. इंग्लैंड ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में पाकिस्तान की मेजबानी की थी. जिंबाब्वे की टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी. जिसके बाद टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने की उम्मीद है. बोर्ड ने टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए दोनों स्थानों पर पहले से ही व्यापक जैव-सुरक्षित वातावरण बनाना शुरू कर दिया है.  
(इनपुट-भाषा)

Trending news