भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान हो गया है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी वहीं नवदीप (Navdeep Saini) टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. वहीं मयंक अग्रवाल को बाहर कर दिया गया है. आइए तस्वीरों के जरिए जानते है कि सिडनी टेस्ट में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे.
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की वापसी का इंतजार करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस कर रहे थे. अब सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में उनकी शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को खराब बल्लेबाजी की वजह से प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है.
एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के नाकाम होने के बाद टीम इंडिया ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भरोसा जताया था. गिल ने मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में शानदार प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) ने एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) की पहली पारी में 43 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए थे. मेलबर्न (Melbourne) टेस्ट में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे.
विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane ) शानदार कप्तानी की. मेलबर्न टेस्ट में न सिर्फ उन्होंने लाजवाब शतक लगाया बल्कि बेहतरीन लीडरशिप की मिसाल कायम की.
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 16 और 8 रन बनाए थे, इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 21 रनों का योगदान दिया. सिडनी में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के फ्लॉप होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आजमाया गया था. पंत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 29 रन का योदगान दिया. इसके अलवा उन्होंने स्टंप्स के पीछ कुछ शानदार कैच लपके.
चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले टेस्ट में धमाल मचा दिया. कप्तान रहाणे का साथ देते हुए उन्होंने पहली पारी में उन्होंने शानदार 57 रन बनाए.
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एडिलेड टेस्ट में कुल 5 विकेट हासिल किए थे. मेलबर्न (Melbourne) में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी को जारी रखा और 5 विकेट अपने नाम किए.
टीम इंडिया के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 2 विकेट लिए थे, इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में वो 6 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को चोट लगने के बाद उनकी जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया. सिराज ने इस मैच में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस टूर के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया.
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को चोटिल उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह मौका मिला है. वो इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. वो टीम इंडिया (Team India) के 299वें टेस्ट खिलाड़ी होंगे. हरियाणा के करनाल में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने अगस्त 2019 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 7 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे. सैनी ने सिडनी में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़