नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी सीरीज में क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीवी स्क्रीन पर देखना चाहता है, लेकिन इस पूरी सीरीज में ब्रेक के दौरान फैंस की नजर अक्सर एंकर किरा नारायणन (Kira Narayanan) पर ठहर जाती हैं. आखिर कौन हैं ये? आइये जानते हैं. (सोर्स-किरा नारायणन फेसबुक अकाउंट)
किरा नारायणन (Kira Narayanan) इन दिनों भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ लाइव प्रोग्राम होस्ट करती हुई नजर आ रही हैं. क्रिकेट फैंस उनके कॉन्फिडेंस के कायल हो रहे हैं. लिटिल मास्टर (Little Master) के साथ उनकी जुगलबंदी बेहतरीन है. (फोटो-Instagram/kira.narayanan)
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान किरा नारायणन (Kira Narayanan) 'क्रिकेट लाइव' शो में एंकर का रोल अदा कर चुकी हैं. इस टूर्नामेंट में ब्रेट ली (Brett Lee), ब्रायन लारा (Brian Lara) जैसे दिग्गज उनका साथ निभा रहे थे. (फोटो-Instagram/kira.narayanan)
किरा नारायणन (Kira Narayanan) एकंर के अलावा एक एक्ट्रेस भी हैं. वो मलेशिया (Malaysia) की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में पली पढ़ी हैं, उन्होंने 13 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. (फोटो-Instagram/kira.narayanan)
किरा नारायणन (Kira Narayanan) ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से बीएसी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है, साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग में डिप्लोमा भी किया है. वो ग्रेट ब्रिटेन के नेशनल यूथ थिएटर की सदस्य भी हैं. (फोटो-Instagram/kira.narayanan)
साल 2018 में किरा कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) से मुंबई (Mumbai) आ गईं और प्रोफेशन एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने 'प्रो कबड्डी लीग' में भी एंकरिंग की है. (फोटो-Instagram/kira.narayanan)
ट्रेन्डिंग फोटोज़