Advertisement
trendingPhotos834950
photoDetails1hindi

IND vs ENG Test Series: Team India की बढ़ी टेंशन, Sri Lanka में कहर ढा रही है England की टीम

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने अपने नए साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉपी (Border-Gavaskar Trophy) पर कब्जे के साथ की. कंगारुओं की धरती पर ये टीम इंडिया की लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत थी. इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सतर्क रहना होगा क्योंकि अंग्रेज खिलाड़ी कभी भी बाजी पलट सकते हैं. 

अब निशाने पर इंग्लैंड

1/7
अब निशाने पर इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया में जीत का परचम लहराने के बाद अब भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (England) की चुनौती होगी. इंग्लिश टीम इस वक्त श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. श्रीलंकाई पिचों पर इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम (Team India) अंग्रेजों को हल्के में नहीं ले रही होगी. (फोटो-Reuters)

भारत को परेशान कर सकते हैं इंग्लैंड के गेंदबाज

2/7
भारत को परेशान कर सकते हैं इंग्लैंड के गेंदबाज

इंग्लैंड (England) का गेंदबाजी यूनिट भारतीय टीम (Team India) के लिए आगामी सीरीज दिक्कतें पैदा कर सकता है. इंग्लैंड के दो अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) श्रीलंकाई पिचों पर धारदार गेंदबाजी करते नजर आए हैं. एंडरसन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका (Sri Lanka) के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. ब्रॉड की बात करें तो उन्होने भी पहले टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए थे. इन दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों को अबतक मार्क वुड (Mark Wood) का अच्छा साथ मिला है. (फोटो-Reuters)

इंग्लैंड के स्पिनर्स का कमाल

3/7
इंग्लैंड के स्पिनर्स का कमाल

इतना ही नहीं, इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाजों ने भी श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, डॉम बेस (Dom Bess) और जैक लीच (Jack Leech) की जोडी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्या  रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुआई वाले बल्लेबाजी डिपार्टमेंट के सामने इंग्लैंड का गेंदबाजी यूनिट खासी चुनौती पेस कर सकता है. (फोटो-ICC)

ओवरऑल रिकॉर्ड्स में अंग्रेजों का पलड़ा भारी

4/7
ओवरऑल रिकॉर्ड्स में अंग्रेजों का पलड़ा भारी

भारत (India) और इंग्लैंड (England) 1932 के बाद अबतक 122 बार टेस्ट क्रिकेट में आमने सामने आएं हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 47 टेस्ट मैचों में मात दी है. जबकि भारतीय टीम ने अबतक 26 टेस्ट मैच जीते हैं. 49 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे. हालांकि, जब पिछली बार इंग्लिश टीम भारतीय दौरे पर आई थी, तो विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने उन्हे 4-0 से बुरी तरह धूल चटाई थी. कोहली ने उस सीरीज में 109 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 655 रन बनाए थे. (फोटो-ICC)

शानदार फॉर्म में हैं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

5/7
शानदार फॉर्म में हैं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी बहतरीन फॉर्म हासिल कर ली है. रूट अभी तक इस दौरे पर अपनी दो पारियों में एक दोहरा शतक और एक शानदार शतकीय पारी खेल चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम के सामने रूट को रोकने की एक बडी चुनौती होगी. इतना ही नहीं, इंग्लैंड के इस बेहतरीन बल्लेबाज का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ शानदार रहा है. रूट ने भारत के खिलाफ अबतक 16 टेस्ट में 56.4 की बेहतरीन औसत के साथ 1,421 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने चार शानदार शतक भी जडे हैं. (फोटो-PTI)

कोरोना के बाद भारत में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट

6/7
कोरोना के बाद भारत में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट

पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के बाद देश में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम घर में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी. इस दौरे से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान दर्शकों को सीमित संख्या में मैदान में आने की अनुमति होगी, ऐसे में भारतीय टीम के सामने घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का भी दवाब होगा. (फोटो-ICC)

चोट के बावजूद कंगारुओं को मात

7/7
चोट के बावजूद कंगारुओं को मात

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कोहली की गैरमौजूदगी और कम से कम आधा दर्जन मुख्य खिलाडियों के चोटिल होने के बाद भी शानदार सीरीज जीत हासिल की थी, जिसके बाद सभी खिलाडियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. ऐसे में 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई (Chennai) में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय टीम अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी.(फोटो-BCCI)

ट्रेन्डिंग फोटोज़