Jasprit Bumrah In Indian Team: भारतीय टीम के घातक गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की कगार पर है. बीसीसीआई की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन बुमराह का होना ही हमेशा जीत की गांरटी नहीं बनता है. आईसीसी के पिछले 6 बड़े इवेंट में देंखे तो बुमराह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने अपने 3 ओवर में 22 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.
भारत को 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर होना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बुमराह सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके.
जसप्रीत बुमराह बड़े मौकों पर हमेशा ही फेल साबित हुए हैं. साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में उन्होंने 36.4 ओवर डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तब उस मैच बुमराह ने अपने चार ओवर में 42 रन लुटाए थे. उन्होंने क्रिस गेल का विकेट भी हासिल किया था.
पाकिस्तान ने भारत को हराकर साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. फखर जमान जब 3 रन बनाकर खेल रहे थे. तब बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन अंपायर ने नो बॉल दे दी. फाइनल में जसप्रीत बुमराहने 9 ओवर में 68 रन दिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़