Advertisement
trendingPhotos792251
photoDetails1hindi

अब टमाटर से मालामाल हो रहे MS Dhoni, फार्म हाउस के अंदर से आईं PHOTOS

क्रिकेट के में धमाल मचाने के बाद धोनी अब नए रोल में दिखेंगे. उनके फार्म हाउस में खेती जारी है, माही अब सब्जी उगाकर मुनाफा कमा रहे हैं.

इस काम में भी माहिर हैं कैप्टन कूल!

1/6
इस काम में भी माहिर हैं कैप्टन कूल!

कुछ महीने पहले धोनी का ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वो महज एक फोटोशूट नहीं बल्कि असल में उस वाहन का इस्तेमाल खेती के लिए हो रहा था.

MS Dhoni का नया बिजनेस!

2/6
MS Dhoni का नया बिजनेस!

करीब 3 साल पहले एमएस धोनी ने धुर्वा स्थित सेंबो फॉर्म हाउस में खेती और डेयरी का काम शुरू किया. अब यहां सब्जियां भी उग रही हैं और दूध का उत्पादन भी किया जा रहा है

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धोनी ने शुरू किया ये काम!

3/6
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धोनी ने शुरू किया ये काम!

भले ही महेंद्र सिंह धोनी अभी अपने परिवार के साझ दुबई में हैं लेकिन उनके फार्म हाउस से दूध और टमाटर की ब्रिक्री शुरू हो गई है. इन टमाटरों की कीमत 40 रुपये प्रति किलो रखी गई थी जिसमें से ज्यादातर की ब्रिक्री हो चुकी है.

सब्जियों की खेती

4/6
सब्जियों की खेती

कुछ दिनों के बाद इस फार्म हाउस में पत्ता गोभी और फूलगोभी भी ब्रिकी के लिए तैयार हो जाएगी. गौरतलब है कि यहां ब्रोकली और स्ट्रॉबेरी की भी खेती हो रही है.

कड़कनाथ भी बेचेंगे धोनी

5/6
कड़कनाथ भी बेचेंगे धोनी

कुछ दिनों पहले धोनी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से 2 हजार कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गे के चूजे मंगाए हैं, जल्द ही इनकी भी ब्रिकी की जाएगी. 

MS Dhoni को पसंद है ये काम

6/6
MS Dhoni को पसंद है ये काम

एमएस धोनी अपने फुर्सत के वक्त को अपने फार्म हाउस में समय बिताना पसंद करते हैं. यहां काफी हरियाली दिखाई देती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़