अब टमाटर से मालामाल हो रहे MS Dhoni, फार्म हाउस के अंदर से आईं PHOTOS
क्रिकेट के में धमाल मचाने के बाद धोनी अब नए रोल में दिखेंगे. उनके फार्म हाउस में खेती जारी है, माही अब सब्जी उगाकर मुनाफा कमा रहे हैं.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Nov 24, 2020, 21:59 PM IST
नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) भले ही कुछ खास नहीं कर पाए हों, लेकिन कैप्टन कूल इससे निराश नहीं हैं. वो अब अपने नए रोल में नजर आ रहे हैं. वो अपने फार्म हाउस में खेती पर ध्यान दे रहे हैं.
1/6
इस काम में भी माहिर हैं कैप्टन कूल!

2/6
MS Dhoni का नया बिजनेस!

3/6
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धोनी ने शुरू किया ये काम!

4/6
सब्जियों की खेती

5/6
कड़कनाथ भी बेचेंगे धोनी

6/6
MS Dhoni को पसंद है ये काम
