Road Safety World Series T20: श्रीलंका लीजेंड ने दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड को 7 विकेट से हरा दिया. जयसूर्या ने 4 ओवर में महज 3 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैंड लीजेंड टीम इस मुकाबले में 78 रन पर ऑलआउट हो गई. 53 साल की उम्र में भी सनथ जयसूर्या ने कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 2 ओवर मेडन फेंके. उन्होंने केवल 3 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए. कुलशेखरा और चतुरंगा डि सिल्वा ने 2-2 विकेट लिए जबकि इसुरु उडाना और जीवन मेंडिस को 1-1 विकेट मिला.
कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मैच में श्रीलंका लीजेंड टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड लीजेंड को 19 ओवर में 78 रन पर समेटने के बाद श्रीलंका लीजेंड ने 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका लीजेंड के लिए ओपनर दिलशान मुनावीरा ने 43 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. वह इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 23 रन का योगदान दिया. कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 15 रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों पर 2 चौके जड़े.
इंग्लैंड लीजेंड के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान इयान बेल ने बनाए. उन्होंने 24 गेंद खेलीं और दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. ओपनर मस्टर्ड ने 14 रन का योगदान दिया. दोनों ने 25 रन की ओपनिंग साझेदारी की.
सनथ जयसूर्या ने अपने करियर में 110 टेस्ट और 445 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 6973 जबकि वनडे में 13430 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 629 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 98, वनडे में 323 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 19 विकेट लिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़