टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक प्यारी सी बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) के पिता हैं. सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, आइये हम उनसे आपको रूबरू कराते हैं.
सना गांगुली (Sana Ganguly) ने अपनी स्कूली पढ़ाई La Martiniere for Girls और Loreto House School से की है. सना ने उच्च शिक्षा लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University London) का रुख किया.
सना गांगुली (Sana Ganguly) अपनी मां डोना गांगुली (Dona Ganguly) की तरह ओडिसी (Odissi) डांसर. उन्होंने पहला स्टेज परफॉरमेंस 7 साल की उम्र में किया था.
सना गांगुली (Sana Ganguly) का जन्म 3 नवंबर 2001 को कोलकाता (Kolkata) में हुआ था. 19 साल की सना फिलहाल अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है.
सना गांगुली (Sana Ganguly) दिसंबर 2019 में सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया था, क्योंकि पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के उन छात्रों पर कार्रवाई की थी जो CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसके बाद अपने बेटी का बचाव करते हुए कहा कि वो राजनीति समझने के लिए काफी छोटी हैं. सना ने बाद में ये विवादित पोस्ट डिलीट कर लिया था.
सना गांगुली (Sana Ganguly) को शॉपिंग (Shopping), स्विमिंग (Swimming) और ट्रैवलिंग (Travelling) काफी पसंद है. लंदन (London) उनकी सबसे पसंदीदा जगह है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़