नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली और उनकी पत्नी शामिया आरजू के साथ भी है. शामिया भारत से हैं और इसी के चलते वो खबरों में काफी बनी भी रहती हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि शामिया बेहद खूबसूरत भी हैं. आइए इस कपल की कुछ खूबसूरत फोटोज से आपको रूबरू करवाते हैं.
हसन अली भी पाकिस्तान के उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने भारत की लड़की से शादी की. इसकी वजह ये है कि उनकी वाइफ शामिया आरजू की जड़ें हिंदुस्तान में है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को शामिया आरजू से निकाह किया था. शामिया मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके की रहने वाली हैं.
हसन अली और शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हसन के मुताबिक शामिया से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ वक्त मिलने जुलने के बाद हसन ने शामिया को प्रपोज किया.
शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. उनका परिवार दुबई में रहता है जबकि उनकी फैमिली के कुछ मेंबर्स दिल्ली में भी रहते हैं.
हसन अली की वाइफ शामिया आरजू ने एक दफा इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं. हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टेस्ट, 57 वनडे और 47 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2017 में पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़