अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपने 'रॉन्ग टर्न' फिल्म जरूर देखी होगी और अगर नहीं देखी है तो हम बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है. इस फिल्म में वहशीपन की हदें पार कर दी गई हैं. अगर आप खून-खराबा वाली फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं तो इसे देखकर आपको घिन आ जाएगी.
हॉलीवुड फिल्म 'रॉन्ग टर्न' में भयंकर दरिंदगी दिखाई गई है. फिल्म में खून-खराबा देख आपको घिन आ जाएगी.
फिल्म में कुछ ऐसे लोगों को दिखाया गया है जो बहुत भद्दे और खतरनाक दिखते हैं. ये लोग जंगलों के आस-पास रहना पसंद करते हैं. ये लोग सिर्फ इंसानों को मार खाते हैं.
जब कोई राहगीर रास्ता भटककर जंगल में इनके इलाके के पास पहुंच जाता है तो ये लोग उनका शिकार करते हैं और जिंदा काट-काटकर खा जाते हैं.
दिखने में भले ही ये भद्दे और घिनौने हो लेकिन इन लोगों में ताकत बहुत होती है. ये लोग आसानी से नहीं मरते हैं.
ये फिल्म सात हिस्सों में बन चुकी हैं जिसके हर पार्ट में दरिंदगी का स्तर बढ़ जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़